Advertisement

Vivo Y200e 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, इतने हजार का बैंक ऑफर

Vivo Y200e 5G भारत में लॉन्च हो गया है. यह फोन कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और दमदार लुक देने की कोशिश की है. कंपनी इस पर बैंक ऑफर भी दे रही है. आइए इस 5G Phone की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Vivo Y200e 5G Vivo Y200e 5G
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

Vivo ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y200e 5G है. इसमें कंपनी ने Durable eco-fiber लेदर डिजाइन का इस्तेमाल किया है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी दी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Vivo Y200e 5G के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz AMOLED का डिस्प्ले, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. साथ ही यह फोन 50MP रियर कैमरा और 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. आइए इसकी कीमत, ऑफर्स और फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं. 

Advertisement

Vivo Y200e 5G की कीमत और कब होगी सेल? 

Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. यह हैंडसेट दो वेरिएंट  6GB + 128GB and 8GB + 128GB में आता है. 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं, 8GB Ram वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. 

Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन अभी Flipkart और Vivo Store पर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. यह हैंडसेट 27 फरवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इस पर चुनिंदा बैंक के कार्ड से ट्रांजैक्शन पर करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यह ऑफर 29 फरवरी तक है. 

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक

Vivo Y200e 5G का डिस्प्ले 

वीवो के इस हैंडसेट में 6.67-inch AMOLED डिस्प्ले है. यह  120Hz रिफ्रेश रेट्स. Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 1200Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है.  यह फोन 5000mAh की बैटरी और 44W FlashCharge के साथ आता है, जो एक फास्ट चार्जर है. 

Advertisement

Vivo Y200e 5G का प्रोसेसर 

Vivo Y200e 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही Adreno 613 GPU मिलता है. मेमोरी की बात करें तो इसमें 6GB/ 8GB LPDDR4X RAM और  8GB extended RAM का फीचर मिलता है. यह फोन : FunTouchOS 14 बेस्ड Android 14 पर काम करता है. 

यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई क्यों इस्तेमाल करते हैं 20 स्मार्टफोन? खुद बताई वजह

Vivo Y200e 5G का कैमरा सेटअप 

Vivo Y200e 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें  50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो f/2.8 Aperture के साथ आता है. इसमें 2MP बोकेह सेंसर है, जो f/2.4 Aperture. इसमें एक Flicker सेंसर भी दिया है. Vivo का यह फोन 16MP का सेल्फी कैमरे के साथ आता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement