Advertisement

भारत में VLC मीडिया प्लेयर फिर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध, कंपनी के नोटिस के बाद सरकार ने हटाया बैन!

VLC Media Player पर लगा बैन हट गया है. कंपनी ने बैन होने के बाद सरकार को लीगल नोटिस भेजा था. अब इस पर से बैन को हटा लिया गया है. यूजर्स इसको साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. जानिए इसको लेकर पूरी डिटेल्स.

VLC Media Player पर लगा बैन हटा VLC Media Player पर लगा बैन हटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

VLC Media Player को हाल ही में भारत सरकार ने बैन कर दिया था. लेकिन, अब इस बैन को हटा लिया गया है. सरकार के बैन के बाद माना जा रहा था कि ये ऐप यूजर्स के डेटा को चीन भेज रहा था. कंपनी ने इसको लेकर सरकार को लीगल नोटिस भेजा था. 

अब VLC Media Player पर से बैन को हटा दिया गया है. इससे यूजर्स VLC Media Player की साइट को फिर से एक्सेस कर सकते हैं. इसकी जानकारी सबसे पहले इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन या IFF ने दी है. IFF ने ये भी दावा किया है कि कंपनी को इसने विवाद से निपटने के लिए लीगल सपोर्ट दिया है. 

Advertisement

अब यूजर्स सीधे VideoLan की वेबसाइट पर जाकर VLC मीडिया प्लेयर को डाउनलोड कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 73 मिलियन लोगों ने इस प्लेयर को अभी तक डाउनलोड किया है. हालांकि, इसको और भी लोग डाउनलोड कर रहे हैं. 

बैन की वजह साफ नहीं

अभी तक इसको बैन करने की वजह सामने नहीं आई है. यानी सरकार ने साफ नहीं किया है कि इस मीडिया प्लेयर को बैन क्यों किया गया था. माना जा रहा है गलती से इसको बैन कर दिया गया था जिसे अब सरकार ने हटा दिया है. 

कंपनी ने भेजा था लीगल नोटिस

इस साल अक्टूबर में VLC बनाने वाले ने भारत सरकार को लीगल नोटिस भेज कर बैन करने पर जवाब मांगा था. कंपनी ने धमकी दी थी कि अगर सरकार की ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलता है तो वो आगे की कार्रवाई करेगी. 

Advertisement

यह एक ओपन सोर्स ऐप्लिकेशन है और भारत सरकार खुद इसे डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव के तहत प्रमोट कर चुकी है. वीडियो लैन का आरोप था कि सरकार ने VLC मीडिया प्लेयर  URL को ब्लॉक करने में नियमों का पालन नहीं किया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement