Advertisement

Vodafone Idea ने उतारा 46 रुपये वाला नया प्लान, जानें इसमें क्या मिलेगा

Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों के लिए 46 रुपये वाला एक नया प्लान पेश किया है. इस नए प्लान को केरल के ग्राहकों के लिए उतारा गया है. इस 46 रुपये वाले नए प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.

Vodafone Idea Vodafone Idea
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • इस नए प्लान को केरल के ग्राहकों के लिए उतारा गया है
  • इस 46 रुपये वाले नए प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है
  • इस नए प्लान में ग्राहकों को केवल ऑन-नेट नाइट मिनट्स मिलेंगे

Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों के लिए 46 रुपये वाला एक नया प्लान पेश किया है. इस नए प्लान को केरल के ग्राहकों के लिए उतारा गया है. इस 46 रुपये वाले नए प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.

इस नए प्लान में ग्राहकों को केवल ऑन-नेट नाइट मिनट्स मिलेंगे. इसके अलावा कोई दूसरे फायदे इसमें ग्राहकों को नहीं मिलेंगे. यानी ग्राहक अगर SMS या डेटा जैसे फायदे चाहते हैं तो उन्हें अलग से रिचार्ज करने की जरूरत होगी.

Advertisement

वोडाफोन आइडिया के नए 46 रुपये वाले प्लान में बेनिफिट 24 रुपये वाले वाउचर की तरह है. लेकिन इसकी वैलिडिटी ज्यादा है. 24 रुपये वाला प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

वोडाफोन के नए 46 रुपये वाले प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. फिलहाल इसे केवल केरल सर्किल में उतारा गया है. इसे सबसे पहले OnlyTech ने स्पॉट किया था.

इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 100 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट्स मिलेंगे. साथ ही ये वाउचर 2.5 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल और नेशनल कॉल्स भी ऑफर करेगा.

ग्राहक नाइट मिनट्स का फायदा 11pm से 6am के बीच ले पाएंगे. ये प्लान आइडिया सब्सक्राइबर्स के लिए भी लाइव है. जैसा कि हमने ऊपर बताया था कि कंपनी का 24 रुपये वाला प्लान भी इसी बेनिफिट के साथ आता है. हालांकि, इसकी वैलिडिटी 14 दिन की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement