Advertisement

इस कंपनी ने पेश किया गजब का प्लान, एक ही रिचार्ज में मिलेगा डेटा-कॉलिंग, OTT और ब्रॉडबैंड

Vodafone Idea Recharge Plan: VI यानी वोडाफोन आइडिया ने खास प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान में यूजर्स अपने मोबाइल फोन, ब्रॉडबैंड और OTT को एक्टिव रख सकते हैं. यानी प्लान में आपको ये तीनों सर्विस सिर्फ एक बिल पर मिलेंगी. कंपनी ने Vi One लॉन्च किया है. इस कैटेगरी में आपको चार प्लान्स का एक्सेस मिलेगा. आइए जानते हैं इन रिचार्ज प्लान की डिटेल्स.

Vi Recharge Plan: एक ही रिचार्ज में मिलेगा सब कुछ Vi Recharge Plan: एक ही रिचार्ज में मिलेगा सब कुछ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

Vodafone Idea भारतीय टेलीकॉम मार्केट में बने रहने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. कंपनी ने हाल में ही एक नई रिचार्ज प्लान कैटेगरी लॉन्च की है, जिसका सीधा मुकाबला Airtel Black से होगा. वोडाफोन आइडिया ने Vi One बंडल रिचार्ज लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को मोबाइल प्लान, OTT सब्सक्रिप्शन और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड मिलता है. 

Vi का ये रिचार्ज 2021 में लॉन्च हुए Airtel Black से काफी मिलता है. ये प्लान उन लोगों के लिए है, जो अपनी सभी सर्विसेस के लिए एक ही रिचार्ज चाहते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स. 

Advertisement

Vi One रिचार्ज प्लान और बेनिफिट्स 

जैसा कि पहले ही बताया गया है इस रिचार्ज में आपको कई सर्विसेस मिलेंगी. ये प्लान उन लोगों के लिए है, जो टेलीकॉम से जुड़ी सर्विसेस के लिए अलग-अलग बिल नहीं चाहते हैं. इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज, OTT सब्सक्रिप्शन और ब्रॉडबैंड कनेक्शन का एक्सेस एक सिंगल प्लान में मिलेगा. या फिर ये कहें कि आपको इन सभी सर्विसेस के लिए एक ही बिल भरना होगा. 

इस कैटेगरी में कंपनी चार प्लान्स ऑफर कर रही है. दो प्लान्स 93 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं और अन्य दो 368 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलेंगे. ये सभी प्लान्स Vi Hero अनलिमिटेड ऑफर के साथ आते हैं. इनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं.

2192 रुपये का प्लान 

40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा You ब्रॉडबैंड की तरफ से मिलेगा. 

Advertisement

90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar Mobile, SonyLIV Mobile और ZEE5 का एक्सेस 

Vi Movies & TV VIP का एक्सेस 

विकेंड डेटा रोलओवर और बिंग ऑल नाइट ऑफर

3109 रुपये का प्लान 

100Mbps की स्पीड के अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड डेटा

90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar Mobile, SonyLIV Mobile और ZEE5 का एक्सेस 

Vi Movies & TV VIP का एक्सेस 

विकेंड डेटा रोलओवर और बिंग ऑल नाइट ऑफर

8,390 रुपये का प्लान 

40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा 

एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile, SonyLIV Mobile और ZEE5 का एक्सेस 

Vi Movies & TV VIP का एक्सेस 

विकेंड डेटा रोलओवर और बिंग ऑल नाइट ऑफर

12,155 रुपये का प्लान 

100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा 

एक साल तक Disney+ Hotstar Mobile, SonyLIV Mobile और ZEE5 का एक्सेस 

Vi Movies & TV VIP का सब्सक्रिप्शन

विकेंड डेटा रोलओवर और बिंग ऑल नाइट ऑफर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement