Advertisement

Jio से बेहतर ऑफर दे रहा Vi, 299 रुपये में डेटा और कॉल के साथ मिल रहे कई बेनिफिट्स

Vi Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया कई रिचार्ज प्लान ऑफर करता है. कंपनी 300 रुपये से कम में डेटा, अनलिमिटेड कॉल और SMS वाले रिचार्ज प्लान दे रही है. Jio भी ऐसा ही एक प्लान ऑफर करता है. आइए जानते हैं जियो और वोडाफोन आइडिया में किसका प्लान है बेहतर ऑप्शन.

Vi Recharge Plan Vi Recharge Plan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • Vi के प्लान में मिलते हैं कई बेनिफिट्स
  • जियो नहीं देता है डेटा रोलओवर ऑफर
  • 299 रुपये में मिलता है डेटा, कॉल और बहुत कुछ

Vodafone Idea (Vi) के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स मौजूद हैं. कंपनी 299 रुपये का भी एक प्लान ऑफर करती है, जो Vi Hero बेनिफिट्स के साथ आता है. यह एक शॉर्ट टर्म प्लान है यानी इसमें कंज्यूमर्स को कम दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. टेलीकॉम ऑपरेटर्स के प्रीपेड टैरिफ हाइक के बाद यह एक आकर्षक प्लान बना जाता है, जो यूजर्स को कम बजट में मिलता है.

Advertisement

Jio भी 299 रुपये का प्लान ऑफर करता है. जियो अक्सर अपने प्लान्स में दूसरी कंपनियों के ज्यादा बेनिफिट्स देता है, लेकिन 299 रुपये के इस प्लान में मामला कुछ और है. वोडाफोन आइडिया के प्लान में जो बेनिफिट्स मिलते हैं, वो जियो ने देता है. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स. 

Vi (Vodafone idea) का 299 रुपये का प्लान 

वोडाफोन आइडिया के 299 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही कंज्यूमर्स को 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स को बिंग ऑल नाइट, विकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट ऑफर मिलता है.

Jio के प्लान में भी है दम

कस्टमर्स को इस प्लान के साथ Vi मूवी एंड टीवी क्लासिक का एक्सेस भी मिलता है. वहीं जियो की बात करें को इसका प्लना भी 299 रुपये का ही है. इसमें भी यूजर्स को 28 दिनों के लिए वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स मिलते हैं.

Advertisement

हालांकि, यूजर्स जियो रिचार्ज प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता है, जो वोडाफोन आइडिया के मुकाबले 500MB ज्यादा है. वोडाफोन आइडिया का प्लान फिर भी जियो के बेहतर लगता है, क्योंकि इसमें यूजर्स को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं. वोडाफोन आइडिया का प्लान Vi हीरो बेनिफिट्स के साथ आता है.

नहीं मिलते ये बेनिफिट्स

इसमें यूजर्स को डेटा डिलाइट ऑप्शन के तहत इमरजेंसी डेटा, बिंग ऑल नाइड बेनिफिट के तहत रात में अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा और विकेंड डेटा रोल ओवर का ऑफर मिलता है. ध्यान दें कि Airtel भी 299 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर करता है, जिसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और एयरटेल थैंक बेनिफिट्स मिलते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement