Advertisement

Web Summit इस दिन से शुरू, Meta से Amazon, कई बड़ी टेक कंपनियां होंगी शामिल

Web Summit 11 नवंबर से शुरू होने जा रहा है और यह 14 नवंबर तक चलेगा. इस बार ये इवेंट पुर्गताल के लिस्बन में आयोजित हो रहा है. इस इवेंट के दौरान कई दिग्गज टेक कंपनियां, स्टार्टअप आदि शामिल होंगे. इसमें Meta, Wiz और Amazon आदि शामिल होंगे. आइए इसके बारे में जानते हैं.

web Summit web Summit
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

Web Summit की शुरुआत 11 नवंबर से शुरू होने जा रही है. यह इवेंट पुर्तगाल के लिस्बन में अल्टिस एरिना में आयोजित होगा. इसमें 70 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. इसमें Meta समेत कई बड़ी टेक कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस इवेंट का मुख्य उद्देशय इंडस्ट्री मीटअप को बढ़ाना है. इससे पहले Web Summit का इवेंट दोहा में आयोजित किया जा चुका है. 

Advertisement

इस इवेंट में 2,750 स्टार्टअप, 1,000 से ज्यादा इनवेस्टर्स शामिल होंगे. इस इवेंट के दौरान 70 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. इस साल इवेंट में Meta, Alibaba.com, Amazon Web Services, Adobe, Visa, Wiz, KPMG, Zoom, LVMH, Salesforce जैसी कई कंपनियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: सैमसंग की बड़ी तैयारी, अगले साल ही लॉन्च हो सकता है तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन

पहली बार शामिल होगी ये कंपनी 

Web Summit में पहली बार यूक्रेन टेक इकोसिस्टम और यूरोप की सबसे वैल्यूबल कंपनी Novo Nordisk भी मौजूद रहेगी. इस साल यहां कई नई टेक्नोलॉजी और AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. 

Wiz के को-फाउंडर भी होंगे शामिल 

Web Summit के दौरान टेक कंपनियों के CEO और फाउंडर्स आदि भी शामिल होंगे. इसमें साइबर सिक्योरिटी फर्म Wiz के को फाउंडर Yinon Costica भी बतौर स्पीकर्स शामिल होंगे. Wiz के बारे में बता दें कि इस कंपनी ने Google के 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऑफर को ठुकरा दिया था, जिसके बाद यह काफी चर्चा में रही थी. डेटिंग ऐप Bumble के CEO Lidiane Jones भी यहां मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कब है स्मार्टफोन खरीदने का सही वक्त? कहीं बाद में ना पड़े पछताना

इस इवेंट में जर्मनी के वाइस चांसलर रॉबर्ड हैबेक, पुर्तगाल की युवा एवं आधुनिकीकरण मंत्री मार्गरिडा बाल्सेरो लोपेस समेत कई लोग मौजूद रहेंगे. Web Summit के फाउंडर और CEO पैडी कॉसग्रेव कहते हैं कि इस इवेंट की मदद से हम हजारों कम्युनिटी को मिलने का अवसर दे रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement