Advertisement

स्मार्टफोन और TV ही नहीं, टैंक से लेकर जेट इंजन तक बना चुका है सैमसंग, पढ़ें ये रोचक फैक्ट्स

Samsung का नाम सुनते ही आपने दिमाग में क्या क्या चीजें आती हैं? मोबाइल फोन, TV, होम अप्लायंसेज के अलावा सैमसंग और भी बहुत कुछ मैन्युफैक्चर करता है. Samsung अब तक टैंक और हेलीकॉप्टर भी बना चुका है. आइए जानते हैं किन चीजों का निर्माण करता है सैमसंग.

(फाइल फोटो-AP/PTI) (फाइल फोटो-AP/PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • Samsung बना चुका है टैंक और हेलीकॉप्टर
  • Burj Khalifa को Samsung की कंस्ट्रक्शन यूनिट ने तैयार किया है
  • फोन, TV और होम अप्लायंसेज के अलावा बहुत कुछ बनाता है ये ब्रांड

Samsung बहुत सी चीजें बनाता है. इसमें आपके मोबाइल फोन लेकर टीवी तक शामिल है. यानी यह कंपनी Mobile Phone, TV, वॉशिंग मशीन समेत बहुत से प्रोडक्ट्स बनाती है. इन प्रोडक्ट्स के बारे में आपको जानकारी भी होगी, लेकिन कई ऐसे आइटम्स भी है जिसने बारे में आपने शायद कभी सुना भी नहीं हो.

Samsung की शुरुआत 1 मार्च 1938 में एक ग्रॉसरी ट्रेडिंग स्टोर के रूप में हुई थी. आठ दशक पहले बनाई गई इस कंपनी ने मिलिट्री टैंक और मशीन गन रोबोट से लेकर Burj Khalifa तक बनाया है. आइए जानते हैं Samsung इस तरह की कौन-कौन सी चीजें बनाती है. 

Advertisement

टैंक भी बना हुआ है सैमसंग

इस सदी की शुरुआत में Samsung Techwin ने 155mm Howitzer टैंक्स बनाए, जिन्हें K9 Thunder के नाम से जानते हैं इन टैंक्स को साउथ कोरिया की मिलिटरी के लिए तैयार किया गया है. K9 Thunder की फायरिंग रेंज 46 मील तक है. 

सैमसंग ने सिर्फ मिलिटरी टैंक ही नहीं बल्कि मशीन गन रोबोट भी तैयार किए हैं. इन रोबोट्स को Samsung Techwin और कोरिया यूनिवर्सिटी ने साथ मिलकर तैयार किया था.

इस रोबोट का नाम SGR-1 था, जो जंग में मिलिटरी की मदद के लिए तैयार किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो यह रोबोट 2 मील की दूर तक टार्गेट कर सकता है. सैमसंग ने Techwin को साल 2014 में बेच दिया था. 

हेलीकॉप्टर भी है लिस्ट में शामिल

Samsung हेलीकॉप्टर भी बना चुका है. हालांकि, ब्रांड ने साल 1999 में हेलीकॉप्टर बनाना बंद कर दिया, लेकिन अभी भी सियोल स्थित Samsung Medical Center में इसे देखा जा सकता है. इसके साथ ही ब्रांड ने एक हॉस्पिटल भी तैयार किया है, जिसे Samsung Medical Center के नाम से जानते हैं. 

Advertisement

शिप तक बनाता है Samsung

इसके अलावा Samsung Heavy Industries बड़े बड़े कंटेनर शिप, ऑयल टैंकर और ड्रिल शिप बनाती है. जबकि Samsung C&T ने साउथ कोरिया में सबसे बड़ा अम्यूजमेंट पार्क बनाया है और ऑपरेट करता है. पुरानी रिपोर्ट्स की मानें तो इस पार्क में सालाना 70 लाख से ज्यादा लोग आते हैं. 

Burj Khalifa किसने बनाया?

Burj Khalifa का नाम तो आपने सुना ही होगा. सैमसंग की कंस्ट्रक्शन डिविजन ने साल 2008 में Burj Khalifa तैयार किया था. इसकी लंबाई 2,722 फुट है. इसके अलावा Suwon Samsung Bluewings फुटबॉल क्लब भी है, जिसकी स्थापना 1995 में हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement