Advertisement

जानें क्या है ब्लू कलर वाला Aadhaar Card, कौन कर सकते हैं इसके लिए अप्लाई?

Aadhaar Card भारतीय नागरिकों के लिए काफी जरूरी डॉक्यूमेंट है. Aadhaar Card के बारे में सभी जानते हैं. लेकिन, क्या आप ब्लू कलर वाले Aadhaar Card के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो यहां पर हम इसके बारे में बता रहे हैं. 

Aadhaar Aadhaar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • Aadhaar Card भारतीय नागरिकों के लिए काफी जरूरी डॉक्यूमेंट है
  • यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर वाले Aadhaar Card को UIDAI जारी करता है
  • Baal Aadhaar Card को UIDAI ने 2018 में जारी किया था

Aadhaar Card भारतीय नागरिकों के लिए काफी जरूरी डॉक्यूमेंट है. Aadhaar Card के बारे में सभी जानते हैं. लेकिन, क्या आप ब्लू कलर वाले Aadhaar Card के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो यहां पर हम इसके बारे में बता रहे हैं. 

यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर वाले Aadhaar Card को UIDAI जारी करता है. इसमें आपका बायोमैट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है. इस वजह से कई जगहों पर इसका यूज एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी किया जा सकता है.

Advertisement

आधार दो तरह के होते हैं. एक तो रेगुलर आधार कार्ड जिसे सभी के लिए जारी किया जाता है. ये व्हाइट पेपर पर प्रिंट होकर आता है. दूसरा आधार कार्ड बच्चों के लिए बनता है. ये ब्लू कलर में होता है. ब्लू कलर वाले आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है. 

नए जन्म लिए बच्चे के लिए उनके पैरेंट्स बाल आधार कार्ड अप्लाई कर सकते हैं. Baal Aadhaar Card को UIDAI ने 2018 में जारी किया था. ये पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनता है. कलर के अलावा इसमें दूसरे अंतर भी हैं. 

आधार कार्ड के लिए बायोमैट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट और Iris स्कैन लिया जाता है. बाल आधार कार्ड के लिए इसकी जरूरत नहीं पड़ती है. इसको अप्लाई करने के लिए पैरेंट्स के पास उनका आधार कार्ड और बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

Advertisement

बाल आधार को माता या पिता किसी एक के आधार कार्ड से लिंक किया जाता है. 5 साल से बड़ा होने पर Baal Aadhaar Card वैलिड नहीं रहता है. इसके बाद बायोमैट्रिक डेटा अपडेट करके रेगुलर आधार कार्ड जारी कर दिया जाता है. 

अपने बच्चे का बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको enrolment centre जाना होगा. यहां पर बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा. इसके बाद बच्चे का फोटो लिया जाएगा. वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपको मोबाइल पर एक SMS आएगा. 60 दिन के अंदर बच्चे का आधार कार्ड जारी हो जाएगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement