Advertisement

Apple: कार के क्रैश होते ही इमरजेंसी नंबर पर भेज देगा अलर्ट, iPhone 14 में आया खास फीचर

Apple iPhone 14 को फाइनली लॉन्च कर दिया गया है. इस नए Apple iPhone 14 में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. इसका डिजाइन पुराने आईफोन जैसा ही है. हालांकि, इसमें Crash Detection फीचर दिया गया है. ये काफी उपयोगी फीचर है. इस फीचर से कार एक्सीडेंट होने पर तुरंत इमरजेंसी नंबर पर सूचना दे दी जाएगी.

iPhone 14 iPhone 14
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

हाल ही में दिग्गज कारोबारी और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. इसके बाद से कार सेफ्टी को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं. अब Apple ने नए iPhone 14 सीरीज को Crash Detection फीचर के साथ लॉन्च किया है. 

इस फीचर से कार एक्सीडेंट होते ही इमरजेंसी अलर्ट सेंड कर दिया जाएगा. इससे कई जानें बच सकती हैं. Crash Detection फीचर से अलर्ट मिलने के बाद सरकारी एजेंसी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर जरूरी मदद कर सकती है. 

Advertisement

iPhone 14 सीरीज के चारों मॉडल्स में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max इस फीचर को दिया गया है. ऐसा फीचर पहले किसी फोन पर नहीं देखा गया है. इससे कार क्रैश होने पर इससे संबंधित एजेंसी को इस बारे में तुरंत अलर्ट कर दिया जाएगा. 

हालांकि, ये फीचर फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं होगा. इस फीचर को अभी अमेरिका और दूसरे सेलेक्टेड मार्केट के लिए पेश किया गया है. भारत जैसे देश में इस फीचर को आने में कुछ वक्त लग सकता है. इस फीचर को कंपनी ने नई Apple Watch के साथ भी दिया है. 

क्या है Crash Detection फीचर?

इस फीचर से भी कोई कार एक्सीडेंट होगी तो ऐपल का ये क्रैश डिटेक्शन फीचर इसको डिटेक्ट कर लेगा. इसके बाद ये ऑटोमैटिकली इमरजेंसी सर्विस को डायल कर देगा. इससे यूजर्स अगर होश में नहीं भी है तो इसकी जानकारी ऑथोरिटी को मिल जाएगी. 

Advertisement

इमरजेंसी सर्विस को डायल करने के अलावा Apple Watch यूजर के डिवाइस की लोकेशन को भी इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को सेंड कर देगी. कंपनी ने बताया कि एडवांस ऐपल-डिजाइन मोशन अल्दोरिदम को रियल वर्ल्ड ड्राइविंग के साथ ट्रेन किया गया है. क्रैश रिकॉर्ड डेटा ज्यादा एक्यूरेसी प्रोवाइड करेगा. 

Crash Detection फीचर को वर्सेटाइल बनाने के लिए कंपनी ने प्रोफेशनल क्रैश टेस्ट लैब से मोशन सेंसर्स के डेटा का इस्तेमाल करके अल्दोरिदम तैयार किया है. इस फीचर की वजह से डिवाइस पुराने जनरेशन से ज्यादा बेहतर बन जाता है. 

इवेंट में लॉन्च किए गए कई प्रोडक्ट्स

आपको बता दें कि ऐपल ने 'फॉर आउट' इवेंट में 4 नए iPhones समेत कुल 8 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इसमें तीन नई स्मार्टवॉच और एक एयरपॉड्स प्रो शामिल हैं. कंपनी ने नए आईफोन में सैटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर दिया है. ये भी काफी कमाल की फीचर है. इससे बिना नेटवर्क के भी इमरजेंसी कॉल की जा सकती है.

कंपनी ने नए आईफोन सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किया है. Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus में आपको सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर के अलावा ज्यादा कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा. कंपनी ने इसमें A15 Bionic चिपसेट दिया है.

Advertisement

अमेरिकी बाजार में दोनों ही फोन्स eSIM कार्ड के साथ आएंगे. इनमें 12MP + 12MP का डुअल रियर और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. iPhone 14 Pro सीरीज में आपको नया डिस्प्ले मिलेगा. कंपनी ने इस बार नॉच रिमूव कर दिया है और इसकी जगह पर Pill पंच होल दिया है. हैंडसेट में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement