Advertisement

भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहे BLDC फैन, बिजली की बचत और कोई आवाज नहीं, ऐसे करते हैं काम

BLDC Fan के अंदर ब्रशलेश डायरेक्ट करेंट (BLDC) मोटर होती है. यह मोटर काफी एडवांस है. इसके कई फीचर्स हैं, यह नॉर्मल फैन की तुलना में ज्यादा पावर सेविंग मिलती है. इसमें कम मेंटेनेंस पड़ती है और यह आवाज भी कम करता है. आज आपको बताने जा रहे हैं BLDC Fan और नॉर्मल फैन में क्या अंतर होता है.

क्या होते हैं BLDC Fan? क्या होते हैं BLDC Fan?
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

फैन, कूलर में आपने ब्रशलेश डायरेक्ट करेंट फैन मोटर यानी BLDC मोटर के बारे में जरूर सुना या पढ़ा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि BLDC क्या होती है. आजकल अधिकतर कंपनियां क्यों अपने प्रोडक्ट में BLDC मोटर का इस्तेमाल कर रही हैं. आइए मोटर की इस तकनीक और BLDC Fans और नॉर्मल फैन में क्या अंतर है, उसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी समझते हैं. 

Advertisement

नॉर्मल फैन/ट्रेडिशनल फैन AC इलेक्ट्रिसिटी पर चलते हैं, जबकि BLDC fans डायरेक्ट करेंट (DC) इलेक्ट्रिसिटी पर काम करते हैं. BLDC fans के अंदर एक इलेक्ट्रोनिक सर्किट होता है, जो AC को DC में कंवर्ट करता है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से मोटर पर ज्यादा बेहतर कंट्रोल मिलता है, साथ ही बेहतर रिजल्ट और कई फायदे भी मिलते हैं. 

BLDC Fans के फायदे 

एनर्जी एफिसिएंसीः  BLDC Fans की मदद से कस्टमर को पावर सेविंग मिलती है.  BLDC Fans असल में ट्रेडिशनल फैंस की तुलना में कम बिजली की खपत करते हैं. यह 30-70 पर्सेंट तक कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं. 

BLDC Fans की लंबी लाइफः  BLDC Fans में ब्रशेस नहीं होते हैं, ऐसे में इसकी मेंटेनेंस कम हो जाती है. ऐसे में BLDC Fans ज्यादा चलते हैं. 

शोर नहीं करते :  BLDC Fans के अंदर लगी मोटर शोर -शराबा नहीं करती है.  BLDC Fans का ऑपरेशन नॉइस लेस होता है. 

Advertisement

मिलते हैं स्मार्ट फीचरः  BLDC Fans के अंदर स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसमें रिमोट कंट्रोल, स्पीड रेगुलेशन, स्मार्ट कनेक्टिविटी के ऑप्शन जैसे Wifi, Alexa, Google voice support आदि. 

ट्रेडिशनल फैन और  BLDC Fans में अंतर 

BLDC Fans और ट्रेडिशनल फैन के बीच काफी अंतर देखने को मिलते हैं. इसमें पावर सेविंग के अलावा भी ढेरों अंतर हैं. 

1 मोटर टाइप

  • ट्रेडिशन फैन: इसमें इंडक्शन मोटर्स होती हैं, जो ज्यादा पावर की खपत करते हैं और हीट भी जनरेट करते हैं. 
  • BLDC Fans: इन फैन्स में ब्रशलेस मोटर्स का इस्तेमाल किया जाता है. यह ज्यादा पावर सेविंग करते हैं और हीट भी कम जनरेट करते हैं. 

2 कितनी बिजली खाते हैं

  • Traditional Fans: ये फैन आमतौर पर काफी ज्यादा बिजली की खपत करते हैं. एक स्टैंडर्ड सीलिंग फैन 70-90 watts की खपत करता है. 
  • BLDC Fans: ये फैन कम बिजली की खपत करते हैं. यह ट्रेडिशनल फैन जितना एयरफ्लो देने के लिए सिर्फ 25-40 watts का इस्तेमाल करते हैं.

कितनी आती है आवाज? 

  • Traditional Fans: इन फैन्स में लगी मोटर चलते समय वाइब्रेट करती है, जिसकी वजह से ज्यादा आवाज का सामना करना पड़ता है. 
  • BLDC Fans: एडवांस मोटर होने की वजह से यह वाइब्रेट नहीं करते हैं, इसके पार्टस में भी ट्रेडिशनल फैन जितनी आवाज नहीं देते हैं. 

मेंटेनेंस 

  • Traditional Fans: इसमें ब्रश और अन्य पार्ट्स होते हैं, जिन्हें टाइम टू टाइम रिपेयर कराना होता है. BLDC Fans की तुलन में इन्हें ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत होती है. 
  • BLDC Fans: ये ट्रेडिशनल फैन की तुलना में ज्यादा चलते हैं और इसकी मेंटेनेंस भी कम है. 

कंट्रोल और फीचर्स 

  • Traditional Fans: इन फैंस में लिमिटेड कंट्रोल मिलते हैं. इन्हें वॉल स्विच या रेगुलेटर से कंट्रोल करना पड़ता है. 
  • BLDC Fans: इस तरह के फैन्स में रिमोट कंट्रोल, अलग-अलग स्पीड के मोड और स्मार्ट होम इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. 

कुल मिलाकर देखें तो भारत में अभी भी कई जगह ऐसी हैं, जहां लोगों को महंगी इलेक्ट्रिसिटी पड़ती है और बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में BLDC fans आपके लिए बड़े ही काम के साबित हो सकते हैं. यह ना सिर्फ आपके लिए बिजली बचाएगा, बल्कि इन पर मेंटेनेंस आदि का भी कम खर्च आएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement