
Microsoft Outage की वजह से दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. फ्लाइट्स से लेकर बैंकिंग सर्विसेस और स्टॉक एक्सचेंज तक पर इसका असर देखने को मिल रहा है. इस आउटेज की वजह एक कॉन्फिग्रेशन चेंज को बताया जा रहा है, जिसकी वजह से Microsoft 365 की सर्विसेस पर प्रभाव पड़ा है.
इस आउटेज में एक बड़ा रोल CrowdStrike का बताया जा रहा है, जिसके एक अपडेट की वजह से ये पूरी दिक्कत शुरू हुई है. CrowdStrike एक अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म है, जो माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करती है. इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और दुनिया के दूसरे रीजन में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेस प्रभावित हुई है.
CrowdStrike एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है, जो कंपनियों को IT एनवायरमेंट को सुरक्षित रखने में मदद करती है. आसान शब्दों में कहें तो कोई कंपनी इंटरनेट की मदद से जो भी काम करती है, उसे हैकर्स से सुरक्षित रखने में CrowdStrike उनकी मदद करती है.
यह भी पढ़ें: Microsoft Outage: साफ्टवेयर में खराबी से हड़कंप, शेयर मार्केट से लेकर बैंक में काम ठप... इस देश में आपात बैठक!
इसका प्रमुख काम कंपनियों को हैकर्स, साइबर अटैक, रैंसमवेयर और डेटा लीक से बचाना है. यही वजह है कि इस कंपनी के प्रमुख कस्टमर दुनियाभर के बड़े बैंक, यूनिवर्सिटीज और सरकारी एजेंसियां भी हैं. हाल के दिनों में साइबर वर्ल्ड में काफी बदलाव हुआ है. हैकर्स के बढ़ते हमलों की वजह से कंपनियों की CrowdStrike जैसे फर्म पर निर्भरता बढ़ी है.
इस कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट्स में से एक CrowdStrike Falcon है. कंपनी की मानें, तो CrowdStrike Falcon यूजर्स को रियल टाइम साइबर अटैक की जानकारी देता है. इसके साथ ही ये हाइपर एक्यूरेट डिटेक्शन और ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन ऑफर करता है.
यह भी पढ़ें: Microsoft Outage का क्या आप पर भी हो रहा है असर? इस तरह से कर सकते हैं चेक
इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल हजारों कंपनियां करती हैं. माना जा रहा है कि शुक्रवार को इनके सर्वर में हुए एक क्रैश की वजह से ही दुनियाभर में Microsoft की सर्विसेस प्रभावित हुई हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में ही CrowdStrike ने अपने Falcon प्रोडक्ट के लिए एक अपडेट जारी किया था.
इस कंपनी को पूर्व McAfee कर्मचारी George Kurtz ने 2012 में बनाया था. इसका कोई एक मालिक नहीं है, बल्कि कई व्यक्तिगत इन्वेस्टर्स, संस्थाओं और रिटेल की भागीदारी शामिल है. एक स्कॉक दो बड़ी इन्वेस्टर कैटेगरी में बंटे हुए हैं.
इसका 40 परसेंट हिस्सा संस्थागत निवेशों के पास है, जबकि 57 परसेंट हिस्सा पब्लिक कंपनी और इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स के पास है. इसका सबसे बड़ा हिस्सा Vanguard ग्रुप के पास है, जो एक अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फंड है. इसके पास कंपनी का 6.79 फीसदी हिस्सा है.