
Budget 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने e-Passport को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने बजट भाषण में बताया कि साल 2022-23 में e-passport जारी होंगे. इससे नागरिकों को विदेश यात्रा में सुविधा मिलेगी. बजट से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि सराकर E-passport को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि E-passport में चिप लगा होगा और यह टेक्नोलॉजी साल 2022-23 में जारी होगी. इससे नागरिकों को विदेश यात्रा में आसानी होगी. यह चिप डेटा से जुड़ी सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि मंत्रालय नागरिकों के लिए चिप वाले E-passport लाने पर चर्चा कर रहा है.
E-passport सामान्य तौर पर आपके रेगुलर पासपोर्ट का डिजिटल रूप होगा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होगी, जो डेटा सिक्योरिटी में मदद करेगी. इस माइक्रोचिप में पासपोर्ट होल्डर का नाम और डेट ऑफ बर्ड समेत दूसरी जानकारियां होंगी.
इस पासपोर्ट के जारी होने के बाद नागरिकों को इमीग्रेशन के लिए लगने वाली लंबी लाइन के छुटकारा मिलेगा. इसमें लगी चिप की मदद से पासपोर्ट को आसानी से इमीग्रेशन काउंटर पर स्कैन किया जाएगा.
बता दें कि E-passport का चलन कई देशों में हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों में इसका इस्तेमाल पहले से ही हो रहा है. इन देशों में बायोमेट्रिक ई-पासपोर्ट सिस्टम है. इस पासपोर्ट में 64KB स्टोरेज का स्पेस होता है, जिसमें यूजर की डिटेल्स स्टोर होती हैं.