Advertisement

बिजली बिल का एक मैसेज आपको कंगाल कर सकता है... कभी न करें ये गलती

Fake Bill Scam एक तरह का साइबर फ्रॉड है. इसकी मदद से साइबर क्रिमिनल्स भोले-भाले लोगों को लूटने का काम करते हैं. इसके लिए वह बिजली के बिल समेत ढेरों बहाने बना सकते हैं और आपको लूट सकते हैं. हाल ही इस तरह का एक केस सामने आया था, जहां एक बुजुर्ग शिकार हुए और उन्हें 16 लाख का चूना लगाया है. आइए इस तरह के स्कैम से बचाव के तरीके जानते हैं.

फर्जी बिल के नाम पर हो रही ठगी. (फाइल फोटो) फर्जी बिल के नाम पर हो रही ठगी. (फाइल फोटो)
रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

Fake Bill Scam का हाल ही में एक मामला सामने आया था, जहां एक बुजुर्ग को बड़ी ही चालाकी से साइबर क्रिमिनल्स ने अपना शिकार बनाया. Fake Bill Scam का यह कोई अकेला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं. आज हम आपको Fake Bill Scam से बचाव के सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

टिप्स जानने से पहले एक बार आपको हाल ही का Fake Bill Scam का केस बता देते हैं. साइबर फ्रॉड की शुरुआत एक कॉल से हुई, जो 27 मार्च के दिन मोबाइल पर आई. कॉल करने वाले ने खुद को महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL) का कर्मचारी बताया.

514 रुपये का बिल भरने को कहा

साइबर क्रिमिनल्स ने बुजुर्ग विक्टिम को 514 रुपये के बिल की पेमेंट करने को कहा. इसके बाद बुजुर्ग पेमेंट करने को तैयार हो गए. फिर साइबर क्रिमिनल्स ने बुजुर्ग को एक लिंक भेजा और बुजुर्ग ने प्रोसेस कंप्लीट कर दिया, इसके बाद बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से कई लाख रुपये कट गए. जब उन्होंने बैंक से संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि उसके नाम से 16,22,310 रुपये का लोन अप्रूव हुआ है. इसके बाद विक्टिम पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई. 

Advertisement

Fake Bill Scam से कैसे रखें खुद को सेफ? 

Fake Bill Scam से बचाव के लिए आज हम आपको कुछ खास सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें फॉलो करके आप अपने बैंक अकाउंट और आपके नाम से लिए जाने वाले लोन आदि से बचाव कर सकते हैं. 

पेमेंट रिक्वेस्ट को करें वेरिफाई (Verify Payment Requests) 

फेक बिल स्कैम से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि पेमेंट वाले किसी भी मैसेज में दिए लिंक पर आंख बंदकर यकीन ना करें. इसके लिए सेंडर का नाम और पेमेंट रिक्वेस्ट को क्रॉस चेक करें. 

फर्जी ऐप से रहें सावधान 

कोई व्यक्ति आपको मैसेज में लिंक भेजता है और उस लिंक की मदद से कोई ऐप इंस्टॉल करने को कहता है, तो सावधान हो जाएगा. यह ऐप आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकता है. सेफ्टी के लिए हमेशा Play Store से ही ऐप इंस्टॉल करें और डिस्क्रिप्शन में उसकी डिटेल्स भी पढ़े लें. 

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट के साथ काम करने वाला ये कलाकार हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार, कभी ना करें ये गलती

URL को क्रॉस चेक करें

किसी भी वेबसाइट पर पेमेंट करने से पहले उसके URL को क्रॉस चेक जरूर करें. अगर आप बिजली का बिल आदि भरते हैं, तो वेबसाइट पर जाने के बाद उसके URL को पढ़ लें, वह संबंधित बोर्ड या कंपनी का है या नहीं. 

Advertisement

OTP मैसेज को पूरा पढ़ें 

कोई वेबसाइट अगर आपका One Time Password (OTP) मांगती है, तो वहां OTP एंटर करने से पहले एक बार OTP के मैसेज को जरूर पढ़ लें. मैसेज में देख लें कि वह OTP किस काम में इस्तेमाल किया जाएगा. अगर बैंक लॉगइन या Loan एप्लीकेशन का OTP है, तो उसे भूलकर भी किसी के साथ शेयर और एंटर ना करें. 

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर दिखा विज्ञापन, किया कॉल और धड़ाधड़ उड़े 27 लाख, साइबर फ्रॉड से ऐसे रहें सेफ

अनजान मैसेज और लिंक पर क्लिक ना करें 

अनजान नंबर से कॉल करने वाला व्यक्ति अगर कोई लिंक भेजता है, उस लिंक से पेमेंट करने को कहता है तो सावधान हो जाइये. यह एक प्रकार का साइबर फ्रॉड हो सकता  है. बिल आदि की पेमेंट करने के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement