Advertisement

WhatsApp ने अगस्त में बैन किए 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, कही आप भी तो नहीं करते हैं ये गलती?

WhatsApp ने भारत में 20 लाख से भी अधिक अकाउंट को बैन कर दिया है. ये वॉट्सऐप अकाउंट्स यूजर्स को ऑटोमैटेड या बल्क मैसेज भेज रहे थे.

WhatsApp WhatsApp
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • ये अकाउंट्स अगस्त महीने में बैन किए गए हैं
  • भारतीय अकाउंट को +91 फोन नंबर से पहचाना जाता है
  • ये अकाउंट्स ऑटोमैटेड या बल्क मैसेज भेज रहे थे

WhatsApp ने भारत में 20 लाख से भी अधिक अकाउंट को बैन कर दिया है. ये अकाउंट्स अगस्त महीने में बैन किए गए हैं. महीने की कंप्लायंस रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने में वॉट्सऐप को 421 शिकायतें मिली थी. 

भारतीय अकाउंट को +91 फोन नंबर से पहचाना जाता है. 20,70,000 अकाउंट्स ब्लॉक करने का जो प्राइमरी कारण बताया गया उसके अनुसार ये ऑटोमैटेड या बल्क मैसेज भेज रहे थे. WhatsApp कंप्लायंस डेटा के अनुसार इसे 420 यूजर रिपोर्ट मिला.

Advertisement

इसमें सपोर्ट को लेकर 105, बैन अपील को लेकर 22, दूसरे सपोर्ट के लिए 34, प्रोडक्ट सपोर्ट के लिए 42 और सेफ्टी के लिए 17 रिपोर्ट्स शामिल थे. ये रिपोर्ट अगस्त महीने की है. इसमें वॉट्सऐप ने 41 अकाउंट्स पर तुरंत कार्रवाई की. 

वॉट्सऐप के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेटमेंट बताया कि यूजर की सेफ्टी रिपोर्ट् में यूजर से मिली शिकायत है. इस पर कंपनी की ओर से एक्शन लिया गया. वॉट्सऐप ने खुद से भी एब्यूज पर एक्शन लिया. कंपनी ने बताया कि उसका टॉप फोकस किसी अकाउंट को हार्मफुल या अनवांटेड मैसेज भेजने से रोकना है.

ज्यादातर उन यूजर्स ने कंपनी ने कॉन्टैक्ट किया जो अपना अकाउंट रिस्टोर करवाना चाहते थे. कई यूजर्स प्रोडक्ट सपोर्ट के लिए भी कंपनी से कॉन्टैक्ट कर रहे थे. 

इससे पहले, वॉट्सऐप ने बताया था कि इसने 46 दिन में 30 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया है. इन अकाउंट्स को 16 जून से 31 जुलाई के बीच बैन किया गया था. कंपनी इन अकाउंट्स पर ग्रीवांस चैनल के जरिए मिली शिकायत और रिपोर्ट के बेसिस पर एक्शन लेती है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement