Advertisement

WhatsApp का बड़ा कदम, एक महीने में बैन किए 71 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स, जानिए डिटेल्स

WhatsApp Account Ban: वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठाता है. इसके तहत कंपनी हर महीने तमाम संदिग्ध अकाउंट्स को बैन करती है. इसके अलावा यूजर्स द्वारा रिपोर्ट्स किए गए अकाउंट्स का रिव्यू किया जाता है और उन पर कार्रवाई की जाती है. ऐप ने बताया है कि सितंबर महीने में उन्हेंने 71 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है.

WhatsApp ने बैन किए लाखों भारतीय अकाउंट्स WhatsApp ने बैन किए लाखों भारतीय अकाउंट्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

WhatsApp ने हर महीने की तरह ही सितंबर में भी लाखों अकाउंट्स को बैन किया है. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने सितंबर महीने में 71.1 लाख अकाउंट्स को बैन किया है. इन अकाउंट्स को IT नियमों के मुताबिक बैन किया गया है. दरअसल, वॉट्सऐप हर महीने IT नियमों के मुताबिक भारत में यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठाता है.

इसके तहत कंपनी हर महीने रिपोर्ट भी जारी करती है, जिसमें बैन किए गए अकाउंट्स और दूसरी डिटेल्स दी गई होती है. कंपनी ने बताया है कि सितंबर में 71.1 लाख वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया है, जिसमें 25.7 लाख को किसी यूजर की शिकायत से पहले बैन किया गया है. 

Advertisement

यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में दी जानकारी

बता दें कि भारतीय यूजर्स को उनके नंबर से पहचाना जाता है, जिनकी शुरुआत +91 कोड से होती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 के बीच इन अकाउंट्स को बैन किया गया है. यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायत और उस पर उठाए गए कदम की जानकारी भी दी गई है. 

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आने वाले हैं कई नए फीचर्स, मैसेज से लेकर डिजाइन तक होंगे बड़े बदलाव

WhatsApp ने इस मामले में बताया है कि 10,442 यूजर्स ने सितंबर महीने में रिपोर्ट की है. इसमें 1031 रिपोर्ट्स अकाउंट सपोर्ट से संबंधित हैं. इसके अलावा 7,396 रिपोर्ट्स बैन अपील की थी, अन्य सपोर्ट के मामले 1,518 हैं, प्रोडक्ट सपोर्ट से जुड़ी रिपोर्ट्स 370 हैं और सेफ्टी से जुड़ी 127 रिपोर्ट्स की गई हैं.

Advertisement

कंपनी ने 85 अकाउंट्स को रिपोर्ट के आधार पर बैन किया है. यूजर्स को सेफ रखने के लिए कंपनी हर महीने इस तरह के कदम उठाती है.वॉट्सऐप ने अगस्त में 74 लाख अकाउंट्स को बैन किया था. इसमें 35 लाख अकाउंट्स को किसी यूजर की शिकायत से पहले ही बैन किया गया था.

दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी करते हैं ऐसा 

वॉट्सऐस ही नहीं दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी इस तरह के कदम उठाने पड़ते हैं. IT नियमों के तहत सभी सोशल मीडिया कंपनियों को ग्रीवेंस रिपोर्ट जारी करनी होती है. वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स जोड़ रहा है. जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को एक नया यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहा धांसू फीचर, बना सकेंगे एक्स्ट्रा प्रोफाइल, बदल सकेंगे नाम और फोटो

iOS की तरह ही Android यूजर्स को भी वॉट्सऐप में नेविगेशन बार नीचे की तरफ मिलेगा. इसके अलावा हाल में कंपनी ने WhatsApp Channel फीचर जोड़ा है. इस फीचर की मदद से आप दूसरे यूजर्स से नंबर के बिना भी वॉट्सऐप पर जुड़ सकेंगे. ऐप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर मल्टी अकाउंट का फीचर जोड़ने वाला है. इसकी मदद से यूजर्स एक ही ऐप पर कई वॉट्सऐप अकाउंट्स यूज कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement