Advertisement

WhatsApp ने साल 2023 में लॉन्च किए ये कमाल के फीचर्स, मैसेज एडिट से लेकर चैट लॉक तक, देखें लिस्ट

WhatsApp एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और इस पर नए-नए फीचर शामिल होते हैं. इस साल इस ऐप में कई नए फीचर्स शामिल हुए हैं, जो यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित हुए हैं. इसमें मैसेज एडिट करना, वॉट्सऐप चैनल, HD Image और सीक्रेट कोड्स जैसे कई खास फीचर्स हैं. इन फीचर्स को स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जा चुका है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

whatsApp whatsApp
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. पूरी दुनिया में इसके करीब 3 बिलियन यूजर्स हैं. भारत में इसके करोड़ों यूजर्स हैं और कंपनी लगातार यूजर्स की जरूरत को पूरी करने के लिए नए-नए फीचर्स को शामिल कर रही है. 

वॉट्सऐप में इस साल कई नए फीचर्स को शामिल किया है. सभी को याद रखना कई यूजर्स के लिए काफी मुश्किल है, लेकिन आज हम आपको इस साल लॉन्च होने वाले लगभग सभी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

सीक्रेट कोड फीचर हुआ लॉन्च 

वॉट्सऐप के सीक्रेट कोड फीचर की मदद से यूजर्स  अपनी लॉक चैट्स को और ज्यादा सेफ बना सकते हैं. जब भी कोई लॉक की गई चैट खोलने की कोशिश करेंगे, तो चार अंकों का कोड एंटर करना होगा. यह स्पेशल कोड सिर्फ आपको पता होगा, तो आपके अलावा कोई दूसरा इसे ओपेन नहीं कर पाएगा. 

Chat lock से सीक्रेट्स चैट हाइड करें 

वॉट्सऐप पर कुछ पर्सनल और प्राइवेट चैट होती हैं, जिन्हें हम अक्सर दूसरों से दूर रखना चाहते हैं. इसके लिए आप किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं. इसके बाद पासकोड, फेस ऑथिटेंकेशन, फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि से ओपेन कर सकते हैं. 

आया Pin messages का फीचर 

वॉट्सऐप में अभी तक किसी इंजिविजुअल चैट या ग्रुप को पिन करने का ऑप्शन मिलता है. इसकी मदद से चैट को सबसे ऊपर करने के लिए पिन कर सकते हैं. अब यूजर्स को पिन मैसेज का फीचर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी किसी जरूरी मैसेज, फोटो और वीडियो आदि को पिन कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः WhatsApp अकाउंट हो जाएगा हैक, इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे स्कैमर्स

Edit मैसेज का ऑप्शन 

वॉट्सऐप पर इस साल मैसेज को एडिट करने का फीचर जारी किया गया है,जो बेहद ही खास है. दरअसल, कई बार सेंड मैसेज गलत चला जाता है. ऐसे में यूजर्स बड़ी ही आसानी से उसे एडिट कर सकते हैं. यह ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स को सपोर्ट करता है. 

 

WhatsApp से भेज सकेंगे HD इमेज 

WhatsApp पर यूजर्स की जरूरत को देखते हुए HD इमेज का अपडेट जारी किया जा चुका है. इस फीचर के तहत यूजर्स दूसरों के साथ HD इमेज सेंड कर सकते हैं. ऐसे में यूजर्स के फोटो की क्वालिटी खराब नहीं होगी.  

Silence Unknown calls बचाएगा फ्रॉड से

WhatsApp पर कई अनजान नंबर से कॉल आती है और चंद कॉल ऐसी भी होती हैं, जिन्हें कई लोग साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल करते हैं. भोले-भाले लोगों को साइबर फ्रॉड के बचाने के लिए Silence Unknown calls  फीचर जारी किया है. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp Photos गैलरी में नहीं दिख रही हैं? ऑन करनी होगी ये सेटिंग

WhatsApp Channels भी है बड़े काम का फीचर 

WhatsApp ने इस साल चैनल्स फीचर को जारी किया है, जो काफी चर्चा में है. इसकी मदद से को भी व्यक्ति या संस्था अपना चैनल तैयार कर सकती हैं. इसके बाद उसके बारे में डिटेल्स देखने वाले लोग उसे फॉलो कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी वॉट्सऐप पर चैनल है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement