Advertisement

WhatsApp ने लॉन्च किया Screen Sharing, फोन पर दूसरों को समझाना होगा आसान

WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर शामिल किया है. इस फीचर का नाम Screen Sharing है. यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग का एक्सपीरियंस ले सकेंगे. यह फीचर इससे पहले Google Meet और Zoom की ऑनलाइन मीटिंग के दौरान देखा जा चुका है. अब वॉट्सऐप में इस फीचर के आने के बाद दूसरे लोगों को फोन पर कुछ समझाना काफी आसान हो जाएगा.

WhatsApp में आया स्क्रीन शेयरिंग फीचर. WhatsApp में आया स्क्रीन शेयरिंग फीचर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

WhatsApp पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. इसे पूरी दुनिया में बिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं. अब इस प्लेटफॉर्म पर एक नया और जरूरी फीचर लॉन्च किया, जिसका नाम Screen Sharing है. यह फीचर यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल स्क्रीन शेयर करने का फीचर देगा. इससे एक यूजर्स फोन पर मौजूद कंटेंट को दूसरों को दिखाने और समझाने में मदद ले सकते हैं. 

Advertisement

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने इस फीचर की अनाउंसमेंट की है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर कहा, हम WhatsApp के वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयरिंग का फीचर जोड़ रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp में आया Twitter स्पेस जैसा फीचर, ऐसे कर पाएंगे यूज़

दूसरे ऐप्स को देगा टक्कर 

WhatsApp में स्क्रीन शेयरिंग फीचर शामिल होने के बाद दूसरे मैसेजिंग ऐप के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. दरअसल, कई वॉट्सऐप यूजर्स स्क्रीन शेयरिंग के लिए Google Meet और Zoom जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में उन प्लेटफॉर्म के यूजरबेस पर डेंट लग सकता है.  

 Screen Sharing से होगी काफी सहूलियत 

 Screen Sharing फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स को काफी सहूलियत मिलेंगी. वे मीटिंग के दौरान दूसरे यूजर्स के साथ डॉक्यूमेंट और दूसरा कंटेंट शोकेश कर सकेंगे. इससे यूजर्स अपने डॉक्टर और परिजन आदि के साथ स्क्रीन शेयर करके वीडियो कॉल पर सवाल भी पूंछ सकेंगे. इतना ही नहीं, जो युवक अपने माता-पिता को फोन के सेटिंग्स या मैसेज के बारे में बारे में बताने चाहते हैं, वे भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. 

Advertisement

कैसे इस्तेमाल करें Screen Sharing फीचर?

WhatsApp के Screen Sharing फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान 'Share' नाम के icon पर क्लिक करने होगा. इसके बाद यूजर्स को स्पेसेफिक एप्लीकेशन या Entire Screen फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp होगा Scam Proof ! ऑनलाइन स्कैम से बचाएगा ये फीचर

WhatsApp वीडियो कॉल लिमिट 

WhatsApp वीडियो कॉल की एक लिमिट है. एक वीडियो कॉल के दौरान अधिकतम 32 लोगों को शामिल किया जा सकता है. ऐसे में वॉट्सऐप पर एक छोटी सी मीटिंग को आयोजित किया जा सकता है. हालांकि यह वेब वर्जन पर काम करेगा या नहीं, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. 

पहले बीटा वर्जन में था ये फीचर 

WhatsApp का यह स्क्रीन शेयरिंग फीचर, इससे पहले बीटा वर्जन यूजर्स के लिए था. लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया है. ऐसे में यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के पास पहुंच जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement