Advertisement

जल्द आ सकता है WhatsApp में मल्टी डिवाइस फीचर, ऐसे करेगा काम

WhatsApp की अभी लिमिटेशन ये है कि, इसे आप एक साथ एक ही स्मार्टफोन में यूज कर सकते हैं. लेकिन आने वाले समय में ये बदल सकता है.

Photo for representation Photo for representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • WhatsApp में जल्द आएगा मल्टी डिवाइस फीचर
  • WhatsApp यूजर्स एक साथ एक साथ से ज्यादा डिवाइस में अकाउंट यूज कर सकेंगे.

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के तहत एक WhatsApp अकाउंट को कई डिवाइस से लिंक किया जा सकता है. मल्टी डिवाइस फीचर काफी समय से चर्चा में है, लेकिन अब तक ये फाइनल बिल्ड में नहीं आया है.  

अब लग रहा है ये फीचर जल्द ही WhatsApp पर आने वाला है. WhatsApp के मल्टी-डिवाइस फीचर के बारे में कुछ दिन पहले ही जानकारी सामने आई थी. अब जो खबर आ रही है उसके अनुसार इसे जल्द ही iOS और Android के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Advertisement

लेटेस्ट WhatsApp बीटा वर्जन 2.21.30 में यूजर को लिंक्ड अकाउंट से लॉग-आउट करने का ऑप्शन मिलेगा. इसकी जानकारी WhatsApp के आने वाले फीचर्स पर नजर रखने वाले WaBetainfo ने दी.

अभी तक किसी अकाउंट को डिलिंक करने के लिए WhatsApp या WhatsApp बिजनेस को अनइंस्टॉल करना होता था. जिसके बाद नए क्रेडेंशियल्स के साथ लॉन-इन करना पड़ता था. हलांकि इस प्रोसेस में अगर ठीक से बैकअप नहीं लिया गया तो यूजर के महत्त्वपूर्ण चैट और मीडिया डिलीट होने की संभावना रहती है. 

WaBetainfo के अनुसार मल्टी-डिवाइस फीचर WhatsApp और WhatsApp बिजनेस दोनों पर अच्छे से काम करता है. ये फीचर एंड्रॉयड के लिए भी आ सकता है. ये फीचर फिलहाल अभी टेस्टिंग स्टेज में है. जिसकी वजह से अभी इस फीचर के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

Advertisement

मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर WhatsApp काफी तेजी से काम कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार फीचर के दो वेरिएंट की टेस्टिंग की जा रही है. जिसमें एक फीचर वेरिएंट के अनुसार वेब या डेस्कटॉप WhatsApp को तब भी चलाया जा सकता है जब लिंक्ड डिवाइस पर एक्टिव नेट कनेक्शन नहीं हो. 

दूसरे फीचर से मेन अकाउंट को चार डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को WhatsApp पर लाने में मुश्किल हो सकती है. क्योंकि सभी चैट डिफॉल्ट रुप से end-to-end encrypted होते है. जिसे एक टाइम में एक ही डिवाइस में डिक्रिप्ट किया जा सकता है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement