Advertisement

WhatsApp Status जिसके लिए लगाया, अब उसे देखना ही पड़ेगा, आ गया नया फीचर

WhatsApp पर एक नया फीचर आया है, जिसका नाम Mention Contacts है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्टेटस में किसी भी टैग कर सकते हैं. इसके बाद जैसे ही स्टेटस को पोस्ट करें, तो उसे नोटिफिकेशन चला जाएगा. ऐसे में आप जिसके लिए WhatsApp status लगाएंगे, वो उसे देखना ही पड़ेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

WhatsApp पर आया कमाल का फीचर WhatsApp पर आया कमाल का फीचर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और अब इसमें एक नया फीचर शामिल किया है. इसकी मदद से यूजर्स को WhatsApp Status में काफी फायदा होगा. दरअसल, WhatsApp Status में कई लोग अपनी फोटो, वीडियो और ऑडियो आदि लगाते हैं और इसे दूसरे लोग देखते हैं. 

24 घंटे के बाद WhatsApp Status अपने आप डिलीट हो जाता है, ऐसे में कई बार वे लोग भी WhatsApp Status नहीं देख पाते हैं, जिनके लिए यूजर्स ने लगाया था. इस परेशानी को खत्म करने के लिए नया फीचर शामिल किया है. इस फीचर की टेस्टिंग लंबे समय से चल रही है. इस फीचर का नाम WhatsApp Status में कॉन्टैक्ट मेंशन का ऑप्शन दिया है. 

Advertisement

सामने आया Contact Mention का फीचर 

WhatsApp Status Contact Mention का भी ऑप्शन दिया है. इसे अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है. इस फीचर की मदद से आप जिस वॉट्सऐप यूजर्स को स्टेटस में मेंशन करेंगे, उसके पास आपके स्टेटस लगाने का नोटिफिकेशन चला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?

बीटा वर्जन में जारी किया नया फीचर 

इस फीचर की जानकारी WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने दी है. ये नया फीचर  WhatsApp Android 2.24.6.19 बीटा वर्जन में शामिल किया है. आप चाहें तो ये बीटा वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. स्टेबल वर्जन में यह फीचर कब तक जारी होगा, उसके बारे में अभी डिटेल्स नहीं दी है.  

यह भी पढ़ें: OnePlus 12R Review: कैसा है OnePlus 12R स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5500mAh की बैटरी

Advertisement

दुनियाभर में हैं WhatsApp App

WhatsApp App सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप है. दुनियाभर में इस ऐप को करीब 200 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. इस मैसेजिंग ऐप में लगातार नए-नए अपडेट शामिल होते रहते हैं. वहीं, WhatsApp Status की प्राइवेसी के लिए भी बहुत से फीचर्स हैं, जो यूजर्स के लिए काफी यूजफुल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement