Advertisement

WhatsApp: कॉन्टेक्ट सेलेक्ट करके हाइड कर सकेंगे लास्ट सीन, आ रहा है फीचर

WhatsApp Last Seen: लास्ट सीन को लेकर कंपनी जल्द ही एक बड़ा बदलाव कर सकती है. फीचर के तौर पर एक ऐसा ऑप्शन मिलेगा जिससे कई लोगों की लाइफ आसान हो सकती है.

Photo for representation Photo for representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • वॉट्सऐप लास्ट सीन हाइड करने का नया ऑप्शन?
  • खास लोगों से हाइड कर सकेंगे लास्ट सीन

WhatsApp दुनिया का सबसे ज़्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसके एक फ़ीचर से करोड़ों लोग प्रभावित होते हैं. वॉट्सऐप का लास्ट सीन फ़ीचर, इसके सबसे पॉपुलर फ़ीचर में से एक है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ लास्ट सीन फ़ीचर में कंपनी एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. दरअसल अभी लास्ट सीन फ़ीचर के तहत या तो आप लास्ट सीन सभी से हाइड कर सकते हैं या फिर सभी के लिए लास्ट सीन ऐक्टिव करके रख सकते हैं.

Advertisement

अपकमिंग फ़ीचर के तहत आप लास्ट सीन ख़ास कॉन्टैक्ट से हाइड कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है जब यूज़र्स किसी से लास्ट सीन हाइड करना चाहते हैं, लेकिन अभी ऐसा फ़ीचर नहीं है. या तो आप लास्ट सीन हाइड करते हैं या फिर लास्ट सीन सभी को दिखता है.

वॉट्सऐप के फ़ीचर्स पर बारीकी से नजर रखने वाले पोर्टल WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ नए फ़ीचर के आने के बाद अगर यूज़र किसी ख़ास कॉन्टैक्ट से अपना लास्ट सीन हाइड कर सकते हैं.  लास्ट सीन फ़ीचर में आपको  Last Seen>My contact Except  का ऑप्शन मिलेगा.

इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप जिससे लास्ट सीन हाइड करना चाहते हैं कर सकते हैं. ऐसा करने पर आप उनका भी लास्ट सीन नहीं देख पाएँगे और वो भी आपका लास्ट सीन नहीं देख सकेंगे.

Advertisement

WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक़ आने वाले समय में वॉट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स में ऐसा ही एक फ़ीचर प्रोफ़ाइल फ़ोटो और दूसरे इन्फ़ॉर्मेशन के लिए भी दिया जाएगा. इस फ़ीचर के तहत आप जिन लोगों से अपनी डीपी हाइड करना चाहते हैं तो वो भी कर सकेंगे.

WABetainfo ने स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है जहां इन ऑप्शन्स को दिखाया गया है. दरअसल ये वॉट्सऐप के  Beta वर्जन नंबर 22.9.0.70 में दिया गया है. फ़िलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है और ये नहीं कहा जा सकता है कि इसे पब्लिक रोल आउट कब किया जाएगा.

आपको बता दें कि कई बार वॉट्सऐप बीटा वर्जन में फ़ीचर्स टेस्टिंग करने के बाद उन्हें ड्रॉप भी कर देता है. ऐसे में इस फ़ीचर को कंपनी लेकर आएगी ये ड्रॉप कर देगी ये भी साफ़ नहीं है. आप हमें कॉमेन्ट में ये बताएँ कि क्या ये फ़ीचर आपके लिए ज़रूरी है या इससे कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं पड़ता?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement