Advertisement

WhatsApp पर बदल जाएगा मैसेज का यह तरीका, नहीं कर पाएंगे एक से ज्यादा ग्रुप में फॉर्वर्ड

WhatsApp Upcoming Features 2022: WhatsApp पर जल्द ही मैसेज फॉर्वर्ड करना मुश्किल हो सकता है. कंपनी एक नया अपडेट जारी करने की प्लानिंग कर रही है. आइए जानते हैं क्या है नया अपडेट, जो जल्द ही जारी हो सकता है.

WhatsApp WhatsApp
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • WhatsApp पर जल्द आने वाला है नया फीचर
  • नहीं कर सकेंगे कई ग्रुप में मैसेज फॉर्वर्ड
  • WhatsApp पहले भी कर चुका है मैसेज फॉर्वर्ड में बदलाव

WhatsApp यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. अगर आप एक WhatsApp यूजर हैं, तो इसके मैसेज फॉर्वर्ड फीचर से परिचित होंगे. जल्द ही WhatsApp इस फीचर को सीमित कर सकता है, जिसकी वजह से आप किसी मैसेज को एक ग्रुप से ज्यादा फॉर्वर्ड नहीं कर सकते हैं.

फिलहाल WhatsApp इस फीचर को टेस्ट कर रहा है. अगर ऐप ये अपडेट जारी करता है, तो बहुत से यूजर्स के लिए WhatsApp Message फॉर्वर्ड करना मुश्किल हो सकता है. दरअसल, WhatsApp इस कदम से 'फर्जी न्यूज' या 'गलत जानकारी' को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहा है. 

Advertisement

 कैसे काम करेगा नया फीचर?

WhatsApp ने इससे पहले भी मैसेज फॉर्वर्ड को लेकर कई अपडेट जारी किए हैं, जिसके बाद यूजर्स एक वक्त में किसी मैसेज को सिर्फ 5 चैट को भी फॉर्वर्ड कर सकते हैं. साथ ही WhatsApp ने किसी मैसेज के लगातार फॉर्वर्ड होने को भी सीमित कर दिया है. इससे पहले WhatsApp ने फॉर्वर्ड किए गए मैसेज पर लेबल लगाना शुरू कर दिया है. ऐसा लगा रहा है कि WhatsApp इस फीचर को एक्सपैंड करने की कोशिश कर रहा है. 

ऐसे करना होगा फॉर्वर्ड

WABetainfo के मुताबिक, WhatsApp मैसेज फॉर्वर्ड को सिर्फ एक ग्रुप चैट तक सीमित करने की प्लानिंग कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जब किसी मैसेज पर फॉर्वर्ड का लेबल लग जाता है, तो उसे एक वक्त में एक से ज्यादा ग्रुप में फॉर्वर्ड नहीं किया जा सकेगा. अगर आप एक ग्रुप से ज्यादा चैट में फॉर्वर्ड करना चाहते हैं, तो आपको मैसेज दोबारा सलेक्ट करना होगा और उसे वापस फॉर्वर्ड करना होगा. 

Advertisement

आसान भाषा में समझें तो आप किसी एक मैसेज को एक बार में ही कई ग्रुप या चैट्स को फॉर्वर्ड नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा भी WhatsApp कई नए फीचर जोड़ने वाला है. इन फीचर्स की मदद से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा. हाल में आई रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp पर जल्द ही Poll फीचर भी जुड़ने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स वोटिंग कर सकेंगे. हालांकि, यह फीचर कब तक लॉन्च होंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement