
WhatsApp प्लेटफॉर्म पर दो नए AI फीचर्स को शामिल किया है, जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स ना सिर्फ ग्रुप आइकन इमेज जनरेट कर सकेंगे बल्कि उनका AI का क्विक एक्सेस मिलेगा.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के अंदर इन दोनों फीचर्स को बीटा वर्जन के तहत शामिल किया जा चुका है. इनका एक्सेस कुछ यूजर्स तक पहुंच भी चुका है. WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने इन दोनों फीचर्स की जानकारी दी.
बेहतर होगा AI एक्सपीरियंस
WhatsApp पर इन दो नए फीचर्स का नाम AI-powered group icons और Create AI Images हैं. दोनों ही फीचर्स का कनेक्शन AI से है और आने वाले दिनों में इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर होगा.
WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo की रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp Beta Android 2.25.6.10 अपडेट के तहत AI-powered group icons फीचर मिलेगा. WaBetainfo की रिपोर्ट्स में एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है, जिसमें दिखाया है कि कुछ यूजर्स बीटा वर्जन में ग्रुप के लिए AI इमेज जनरेट कर रहे हैं.
WhatsApp यूजर्स ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल
WhatsApp के इस फीचर को खासतौर से Group के लिए तैयार किया गया है. जहां यूजर्स को ग्रुप आइकन के अंदर ही Create AI Images का ऑप्शन मिलेगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर ऐसे पढ़ें दूसरों के भेजे मैसेज, नहीं चलेगा किसी को पता
Meta AI Widget से मिलेगा क्विक एक्सेस
WhatsApp प्लेटफॉर्म पर कुछ बीटा यूजर्स को Meta AI Widget का एक्सेस मिला है. इसकी मदद से वे AI का क्विक एक्सेस हासिल कर सकेंगे. इसकी जानकारी खुद WaBetainfo ने दी. Meta AI Widget का सपोर्ट WhatsApp beta for Android 2.25.6.14 वर्जन में आया है.
Meta AI Widget एडजेस्टेबल साइज में आता है, जिसे यूजर्स अपनी सहूलियत के मुताबिक मोबाइल स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं. इसे स्क्रीन पर किसी भी कोने में लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर ऐसे पढ़ें दूसरों के भेजे मैसेज, नहीं चलेगा किसी को पता
क्या है Meta AI?
Meta AI, असल में कंपनी का Llama large language मॉडल है. इसका मकसद यूजर्स को ChatGPT जैसी सुविधा देना है. ऐसे में यूजर्स को WhatsApp के अंदर ही AI Chatbot की सुविधा मिल जाती है.