WhatsApp में आया नया फीचर, ऐसे करें यूज और बदलें वॉयस चैट का अंदाज

WhatsApp ने Voice Messages के फीचर में बदलाव किया है. अब WhatsApp यूजर्स को Voice Messages भेजने से उसे सुनने का नया ऑप्शन मिलेगा. यहां जानें कैसे करें इसका यूज.

Advertisement
WhatsApp WhatsApp
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • Voice Messages फीचर में बदलाव
  • मैसेज रिकॉर्ड करके सुनने का ऑप्शन

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने Voice Messages के लिए नए फीचर को अनाउंस किया है. इस फीचर से आपको वॉयस प्रीव्यू करने का ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स WhatsApp पर वॉयस मैसेज सेंड करने से पहले उसे सुन पाएंगे. 

कंपनी ने बताया कि अब आप WhatsApp पर वॉयस मैसेज भेजने से पहले उसे सुन सकेंगे. ये उस समय के लिए परफैक्ट है जब आप सही मैसेज सेंड करना चाहते हैं. 

Advertisement

कंपनी ने बताया कि WhatsApp का Voice Messages फीचर दुनियाभर में काफी पॉपुलर है. इससे यूजर्स एक दूसरे पास आते हैं. ये आपको वॉयस मैसेज करने और उसे सुनने की आजादी देता है. आपको बता दें कि अभी तक यूजर्स ऑफिशियली WhatsApp वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करने के बाद उसे सुन नहीं सकते थे. 

अब यूजर के पास इसे सेंड करने से पहले सुनने का ऑप्शन भी रहेगा. अब WhatsApp पर Voice मैसेज प्रीव्यू सुनना काफी आसान हो गया है. इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp पर किसी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट को ओपन करना होगा. 

चैट ओपन हो जाने के बाद माइक्रोफोन को टच करें और इसे स्लाइड अप करके हैंड्स-फ्री रिकॉर्डिंग को लॉक कर लें. इसके बाद बोलना शुरू करें. फिनिश हो जाने के बाद स्टॉप पर टैप करें. इसके बाद आप प्ले पर टैप करके अपनी रिकॉर्डिंग को सुन सकते हैं. 

Advertisement

आप टाइम स्टैंप से रिकॉर्डिंग के किसी खास पार्ट को भी सुन सकते हैं. पसंद नहीं आने पर ट्रैश पर पर टैप करके आप वॉयस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि वॉयस मैसेज सही से रिकॉर्ड हुआ है तो सेंड पर क्लिक करके आप इसे दूसरे यूजर को भेज सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement