Advertisement

भारत में आ गया WhatsApp का नया फीचर, वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में पढ़ सकेंगे

WhatsApp ने भारत में एक नए फीचर का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Voice Message Transcription है. इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में कंवर्ट करके पढ़ भी सकेंगे. WhatsApp के इस फीचर का ऐलान नवंबर 2024 में हुआ था और अब यह भारत में Android यूजर्स के लिए लाइव हो गया है और जल्द ही iOS यूजर्स के लिए जारी होगा.

WhatsApp WhatsApp
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

WhatsApp ने भारत में एक नए फीचर का ऐलान कर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में कंवर्ट करके पढ़ सकेंगे. इस फीचर का नाम Voice Message Transcription है. इसकी जानकारी खुद WhatsApp ने अपने यूजर्स को मैसेज करके दी है.  

WhatsApp के इस फीचर का ऐलान नवंबर 2024 में हुआ था और अब यह भारत में Android यूजर्स के लिए लाइव हो गया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.  

Advertisement

Voice Message Transcription की मदद से यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर होगा. अक्सर कई जगह पर वॉयस मैसेज को सुनना आसान नहीं होता है, तो आप बिना किसी को डिस्टर्ब किए वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में पढ़ सकेंगे. 

WhatsApp का यह फीचर, ऑन डिवाइस काम करेगा, ऐसे में यह वॉयस मैसेज और टेक्स्ट फॉर्मेट को सेफ रखेगा. ऐसे में कोई तीसरा शख्स या हैकर्स उन मैसेज तक नहीं पहुंच सकेंगे और यूजर्स की प्राइवेसी मेंटेन रहेगी. 

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल? 

Voice Message Transcription  को एक्टिव करना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को WhatsApp की सेटिग्स में जाना होगा. वहां Chats को सिलेक्ट करें. 

इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके Voice Message Transcripts सेक्शन में जाएं, जहां इसे इनेबल करना होगा. यहां यूजर्स को अपनी पसंदीदा लैंग्वेज का चुनाव करना होगा, जिसके बाद Transcribe ऑप्शन मिलने लगेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: WhatsApp का बड़ा एक्शन, 30 दिन में बैन किए 84 लाख भारतीय अकाउंट्स

वॉयस मैसेज को ऐसे टेक्स्ट फॉर्मेट में बदलें 

Voice Message Transcripts को एक बार इनेबल करने के बाद यूजर्स आसानी से वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब कर सकेंगे. इसके लिए वॉयस मैसेज पर टैप करके रखें, उसके बाद पॉपअप में More Option को सिलेक्ट करें, इसके बाद Transcribe का चुनाव कर लें. इसके बाद वॉयस मैसेज का टेक्स्ट वर्जन उपलब्ध हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर सीक्रेट चैट हो जाएगी लॉक, ये है सबसे सिंपल ट्रिक

इतनी भाषाओं में उपलब्ध होगा ये नया फीचर 

Voice Message Transcription  चुनिंदा भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें इंग्लिश, स्पेनिश, पोर्तुगीज और रूसी भाषा शामिल हैं. हालांकि हिंदी भाषा को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है. इस फीचर पर भारतीय यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए हिंदी समेत अन्य भारतीय भाषाओं का सपोर्ट करना होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement