Advertisement

WhatsApp में वापसी करेगा ये महत्वपूर्ण फ़ीचर, लोकेशन आइकॉन में भी बदलाव

वॉट्सऐप में कैमरा फीचर फिर से वापस आ रहा है. हाल ही में कंपनी ने मैसेंजर रूम शॉर्टकट को कैमरा आइकॉन की जगह प्लेस किया था.

WhatsApp WhatsApp
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • WhatsApp में फिर से आएगा कैमरा आइकॉन
  • वॉट्सऐप चैट के कैमरा आइकॉन की जगह रूम का शॉर्टकट
  • लोकेशन आइकॉन में भी किया गया है, बदलाव
  • ये सभी फीचर्स वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में हैं

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कैमरा आइकॉन एक वापस आने वाला है. हाल ही में WhatsApp से आइकॉन को हटा दिया गया था.

सोशल मीडिया पर इस फीचर को लेकर कुछ यूजर्स शिकायत कर रहे थे कि ये गैरजरूरी है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ WhatsApp ने एक नया बीटा वर्जन 2.20.198.9 अपडेट प्ले बीटा प्रोग्राम सबमिट किया गया है जिसमें कैमरा फ़ीचर दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें लोकेशन आइकॉन में भी बदलाव किया गया है.

Advertisement

ग़ौरतलब है कि हाल ही में वॉट्सऐप पर एक अपडेट आया था. इस अपडेट के साथ ही कैमरा आइकॉन की जगह मैसेंजर रूम का शॉर्टकट आइकॉन दिया गया था.

इसे टैप करके मैसेंजर रूम पर रीडाइरेक्ट किया जाता है. इस अपडेट से पहले तक यहां कैमरा आइकॉन था.

WAbetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ कैमरा आइकॉन फिर से वापस आएगा. हालाँकि मैसेंजर रूम का भी शॉर्टकट रहेगा, लेकिन इसे नीचे कर दिया गया है. इसके अलावा अब लोकेशन आइकॉन में कुछ बदलाव हैं और इसे क्लीन कर दिया गया है.

WhtasApp के दूसरे लेटेस्ट फ़ीचर की बात करें तो कंपनी वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करने के लिए सर्च आइकॉन दे रही है. इसके तहत वॉट्सऐप चैट से सीधे गूगल पर रीडाइरेक्ट हो कर उस मैसेज का फैक्ट पता लगाया जा सकेगा.

Advertisement

ये दोनों बदलाव बीटा वर्जन में हैं अगर आप बीटा टेस्टर है तो इन्हें देख पाएंगे. आने वाले कुछ समय में कंपनी इसका फ़ाइनल बिल्ड जारी कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement