Advertisement

WhatsApp Update में आएगा नया फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा कॉलिंग का अलग बटन, जानिए डिटेल्स

WhatsApp Call on Laptop: वॉट्सऐप यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. मेटा के इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही हमें कॉलिंग के लिए एक अलग टैब मिलेगा. ऐसा टैब अभी तक मोबाइल यूजर्स को मिल रहा था, लेकिन आने वाले अपडेट में ये डेस्कटॉप वर्जन में भी जोड़ा जा सकता है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स को भी अलग से मिलेगा कॉलिंग टैब WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स को भी अलग से मिलेगा कॉलिंग टैब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर हमेशा नए फीचर्स को जोड़ता रहता है. यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ऐप डेवलपर्स नए-नए फीचर्स जोड़ते रहते हैं. वॉट्सऐप पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर लंबे समय से मौजूद है. मगर डेस्कटॉप पर आपको फोन की तरह कॉलिंग एक्सपीरियंस नहीं मिलता है.

मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर आपको बहुत से फीचर्स मिलते हैं. हाल में कंपनी ने वेब वर्जन के बीटा वर्जन में साइड बार जोड़ा है. इस फीचर को Windows बीटा वर्जन 2.2240.1.0 पर स्पॉट किया गया था. साइड बार में यूजर्स को चैट लिस्ट, स्टेटस अपडेट और सेटिंग जैसे कई दूसरे ऑप्शन मिलते हैं. 

Advertisement

साइड बार में मिलेगा कॉलिंग टैब 

इस साइड बार में अब यूजर्स को कॉलिंग का भी ऑप्शन नजर आ रहा है. यानी जल्द ही हमें WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन पर कॉलिंग के लिए मोबाइल की तरह ही एक अलग सेक्शन मिल सकता है.

कंपनी किसी भी फीचर को स्टेबल वर्जन में लॉन्च करने से पहले बीटा वर्जन में टेस्ट कर सकती है. दूसरे शब्दों में कहें तो बीटा वर्जन में दिखने वाले ज्यातार फीचर्स कुछ दिनों बाद स्टेबल वर्जन पर भी आ जाते हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp Call टैब में यूजर्स को डिवाइस की कॉल हिस्ट्री दिखाई देगी. इस फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है. वॉट्सऐप का ये फीचर 2.2246.4.0 बीटा वर्जन पर स्पॉट हुआ है. इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें वॉट्सऐप कॉलिंग फीचर को स्पॉट किया जा सकता है.

Advertisement

डेस्कटॉप यूजर्स को मिलता है कॉलिंग का ऑप्शन 

ये फीचर स्टेबल वर्जन पर कब तक आएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. वैसे WhatsApp Web पर आपको कॉलिंग का फीचर नहीं मिलता है, लेकिन इसके डेस्कटॉप ऐप पर आपको कॉलिंग का फीचर काफी समय से मिल रहा है.

कंपनी ने साल 2021 में वॉट्सऐप डेस्कटॉप कॉलिंग का फीचर ऐड कर दिया था. अगर आप लैपटॉप पर यूज करते हुए वॉट्सऐप कॉल्स करना चाहते हैं, तो आपको इसका डेस्कटॉप वर्जन डाउनलोड करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement