Advertisement

WhatsApp में आ रहे कमाल के फीचर, 2024 में मिलेंगे यूजरनेम से AI Bots तक कई ऑप्शन

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. बीते साल की तरह इस साल भी कई नए फीचर्स को दस्तक देंगे. इस साल यूज़रनेम से लेकर AI Bots तक, कई फीचर्स लॉन्च होंगे. कुछ फीचर्स की अभी टेस्टिंग हो रही है, जिसकी जानकारी WABetaInfo पर सामने आ चुकी है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

WhatsApp में साल 2024 में लॉन्च होंगे ये फीचर. WhatsApp में साल 2024 में लॉन्च होंगे ये फीचर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

WhatsApp मैसेजिंग ऐप की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. सिंपल से यूजर इंटरफेस में ढेरों फीचर्स हैं. साल 2023 में इस प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स को शामिल किया जा चुका है, जिसमें मैसेज एडिट से लेकर HD Video तक भेजने का ऑप्शन तक शामिल है. 

आज बताने जा रहे हैं कि WhatsApp में इस साल कौन-कौन से नए फीचर्स दस्तक देने वाले हैं. बीते साल की तरह इस साल भी कई दमदार फीचर्स फीचर लॉन्च हो सकते हैं. WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo पर बीते कुछ समय में कुछ फीचर्स सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें स्टेबल वर्जन में जारी नहीं किया है. ये फीचर इस साल लॉन्च हो सकते हैं.

Advertisement

आ रहा है यूजरनेम वाला फीचर 

WhatsApp पर आखिरकार इस साल ज़रनेम फीचर दस्तक दे सकता है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंद का हैंडल चुन सकेंगे, यह ठीक X (पुराना नाम Twitter) के हैंडल की तरह होगा. इसमें @ के बाद नाम लिखना होता है. यह आपकी पर्सनैलिटी या ब्रांड को शोकेस करता है. इसके लिए नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी. 

ये भी पढ़ेंः ऑन है WhatsApp की ये सेटिंग? हैक हो जाएगा फोन, जानिए डिटेल्स

वीडियो कॉल के दौरान शेयर म्यूजिक ऑडियो 

WhatsApp को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है कि वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर कर सकेंगे, इसमें स्क्रीन शेयरिंग फीचर भी होगा. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मूवी आदि देख सकेंगे. 

AI से कर सकेंगे चैट 

मैशेबल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप एक फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स चैटबॉट से चैटिंग कर सकेंगे. इससे नए संभावनाएं खोजने में मदद मिलेगी. हालांकि यह कितना काबिल होगा, उसके बारे में आगे जानकारी आएगी. इसकी मदद से यूजर्स को कस्टमर सपोर्ट भी मिलेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर गलती से भी ना करें ये फीचर ऑन, वर्ना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

WhatsApp Group में जुड़ेंगे कई नए फीचर्स 

WhatsApp Group में साल 2024 में कई नए फीचर्स होने जा रहे हैं. इसमें ग्रुप पॉल्स, बेहतर सर्च ऑप्शन, साथ ही ग्रुप इवेंट को शेड्यूल कर सकेंगे. हालांकि अभी इन फीचर की लॉन्चिंग की टाइम लाइन सामने नहीं आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement