Advertisement

WhatsApp पर आने वाला है Voting से जुड़ा खास फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

WhatsApp Upcoming Feature: WhatsApp पर जल्द ही कई नए फीचर्स आने वाले हैं, जिसमें से एक WhatsApp Poll है. इस फीचर का इस्तेमाल WhatsApp Group में किया जा सकेगा. आइए जानते हैं इस फीचर की खास बातें.

WhatsApp WhatsApp
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • जल्द आएगा WhatsApp Poll फीचर
  • ग्रुप में कर सकेंगे यूज
  • केवल ग्रुप मेंबर्स ही कर सकेंगे वोट

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. हालांकि, इसमें Telegram के मुकाबले कम फीचर्स मिलते हैं. यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए WhatsApp समय-समय पर अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है.

इसमें से कई ऐसे फीचर भी हैं, जो Telegram पर पहले से मौजूद हैं. ऐसा ही एक फीचर Poll है, जो अब तक Telegram पर मिल रहा था और जल्द ही WhatsApp पर आ सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

WhatsApp का अपकमिंग फीचर 

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp एक नए फीचर Poll पर काम कर रहा है, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा. यह फीचर सिर्फ ग्रुप चैट्स के लिए उपलब्ध होगा, जहां ग्रुप मेंबर्स वोट कर पाएंगे. अच्छी बात यह है कि WhatsApp के अपकमिंग फीचर का यूज सिर्फ ग्रुप में किया जा सकेगा और उस ग्रुप के मेंबर्स ही केवल इसे देख सकेंगे. ग्रुप के बाहर का कोई यूजर इस Poll की वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेगा. 

इस फीचर के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फीचर को ऐप सबसे पहले iOS प्लेटफॉर्म पर जारी कर सकता है. बाद में इसे Android और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. यह फीचर WhatsApp Groups में काफी इस्तेमाल हो सकता है. खासकर जब लोगों को किसी बारे में कोई राय बनानी हो या फिर किसी विषय पर वोटिंग करानी हो. 

Advertisement

होगा end-to-end encrypted

Poll फीचर वोटिंग के काम को आसान कर सकता है. अच्छी बात ये है कि WhatsApp का यह फीचर end-to-end encrypted है. बता दें कि यह फीचर मैसेजिंग ऐप Telegram पर काफी पहले से मौजूद है. WhatsApp पर इसके जारी होने की सही-सही डेट तो पता नहीं है, लेकिन ऐप इसे जल्द लॉन्च कर सकता है.

चूंकि, ऐप ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है, तो इसे लॉन्च होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. इसके अलावा WhatsApp पर कई नए फीचर्स आने वाले हैं, जिसमें मैसेज रिप्लाई भी शामिल है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी मैसेज पर इमोजी से रिप्लाई कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement