Advertisement

WhatsApp के इस फीचर का बहुत दिनों से था इंतजार, अब मिलना शुरू हुआ, आसान हो जाएंगे कई काम

WhatsApp Update: वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स को एक ऐसा फीचर मिला है, जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था. हम बात कर रहे हैं मैसेज योरसेल्फ फीचर की, जिसकी मदद से आप खुद को मैसेज कर सकते हैं. हालांकि यह सुविधा पहले से मिल रही थी, लेकिन अब ऐप इसे हाईलाइट कर रहा है. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर.

WhatsApp बीटा टेस्टर्स को अब मिल रहा मैसेज योरसेल्फ का फीचर WhatsApp बीटा टेस्टर्स को अब मिल रहा मैसेज योरसेल्फ का फीचर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

इंस्टैंट मैसेज ऐप वॉट्सऐप पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. इसमें मैसेजिंग, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और मीडिया सेंड करने का भी फीचर मिलता है. इन सभी के साथ-साथ ऐप पर हर दिन कोई ना कोई नया फीचर आता रहता है. डेवलपर्स ने अब इस प्लेटफॉर्म पर ऐसा फीचर जोड़ा है, जिसका बहुत से लोगों को इतंजार था. 

वैसे ट्रिक्स की मदद से बहुत से लोग इस फीचर को इस्तेमाल करते हैं. मगर अब वॉट्सऐप ने इसे हाईलाइट कर दिया है. हम बात कर रहे हैं मैसेज योरसेल्फ फीचर की.

Advertisement

बीटा यूजर्स को मिल रहा मैसेज योरसेल्फ फीचर

इस फीचर की मदद से यूजर्स खुद को ही वॉट्सऐप पर मैसेज कर सकते हैं. ये फीचर कई मामलों में बड़े काम का साबित होता है. फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में है. इसे एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.24.2 पर स्पॉट किया गया है.

इस फीचर को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया गया है. ध्यान रहे कि आप पहले भी खुद को वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते थे. अभी भी लगभग वहीं तरीका है, लेकिन वॉट्सऐप ने इसमें छोटा अपडेट जोड़ दिया है. 

फीचर पुराना सिर्फ हाईलाइट नई

अब आपका अपना नंबर जिसे पहले से अलग तरीके से वॉट्सऐप पर नजर आएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है, तो वो कुछ भी नहीं है. WhatsApp अब सिर्फ आपकी इस चैट को हाईलाइट करता है.

Advertisement

WABetaInfo ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि मैसेज योरसेल्फ को हाईलाइट किया गया है. सभी यूजर्स के लिए ये फीचर कब तक लाइव होगा इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है.

वहीं इसके अलावा WhatsApp पर कई दूसरे नए फीचर्स भी जल्द ही आने वाले हैं. इन फीचर्स को भी बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. ऐसा ही एक फीचर ईमेज ब्लर का है. इसकी मदद से आप किसी भी फोटो को ब्लर करके भेज सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement