Advertisement

अब WhatsApp पर मिलेगी बस टिकट, बहुत आसान है तरीका

WhatsApp पर पर DTC Bus की टिकट को खरीदा जा सकता है. इसके लिए यूजर्स को चैटबॉट पर एक मैसेज करना होगा. यहां टिकट खरीदना Delhi Metro का QR Code बेस्ड टिकट खरीदने जैसा आसान कर दिया है. WhatsApp की यह सर्विस हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में उपलब्ध है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

WhatsApp पर खरीद सकेंगे बस टिकट. WhatsApp पर खरीद सकेंगे बस टिकट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

WhatsApp पर एक नई सर्विस आई है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से बस टिकट ले सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को चैटबॉट पर मैसेज करना होगा. दरअसल, बस में सफर करने वालों को अक्सर अपनी सीट से उठकर कंडक्टर के पास जाकर टिकट लेना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. 

WhatsApp के चैटबॉट की मदद से यूजर्स को सिर्फ ऐप ओपेन करना होगा. उसके बाद एक नंबर पर या फिर QR Code को स्कैन करना होगा. हिंदी और इंग्लिश में मिलने वाली इस सर्विस का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने लिए आसानी से DTC Bus Ticket खरीद सकते हैं.

Advertisement

WhatsApp से कैसे करें टिकट बुक 

WhatsApp की मदद से टिकट खरीदने या बुक करने के लिए यूजर्स को +91 8744073223 नंबर पर HI लिखकर भेजना होगा, जिसमें ऊपर DTC Logo और उसका नाम लिखा होगा. Hi के बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा. यह एक चैटबॉट है.

भाषा चुनने के बाद यूजर्स के सामने तीन ऑप्शन आएंगे. इसमें Book Ticket, Download Ticket और लास्ट ट्रांजैक्शन का है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने जारी किया अपडेट, पूरी तरह से बदल गया है लुक, मिलेंगे नए फीचर्स

टिकट खरीदने के लिए बुक टिकट को ऑप्शन को चुनें और फिर वहां अपनी डेस्टिनेशन की जानकारी दें. इसके बाद आपको टिकट बुकिंग का प्रोसेस आगे बढ़ाना होगा और पेमेंट करके अपनी टिकट बुक करनी होगी. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आ रहा नया फीचर, अब देखना ही पड़ेगा Status, नोटिफिकेशन से मिलेगी जानकारी

Advertisement

खरीद सकते हैं दिल्ली मेट्रो का टिकट 

WhatsApp इससे पहले दिल्ली मेट्रो में टिकट बुकिंग की सर्विस को भी लॉन्च कर चुका है. वहां भी  QR Code या नंबर पर मैसेज करके, एक प्रोसेस को फॉलो करके और पेमेंट करने के बाद यूजर्स मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement