Advertisement

WhatsApp पर मिलेगा नया फीचर, असली और नकली का करेगा खुलासा, Deepfakes की कर सकेंगे रिपोर्ट

WhatsApp पर जल्द ही एक नई हेल्पलाइन मिलने जा रही है, जो यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है. इसकी मदद से यूजर्स फैक्ट चेक सर्विस (Fact-Checking Helpline) का फायदा उठा सकेंगे और फर्जी वीडियो के पीछे का सच जान सकेंगे. यह फीचर मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट के साथ आएगा. इस फैक्ट चेक हेल्पलाइन के लिए Meta ने एक पार्टनरशिप भी की है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

WhatsApp पर आ रहा नया फीचर. WhatsApp पर आ रहा नया फीचर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

AI को लेकर दुनियाभर की कंपनियों का फोकस है. Google, Microsoft, OpenAI समेत कई कंपनियां खुद का AI और ML Model तैयार कर रही हैं, जो डिजिटल स्पेस में एक रेवोल्यूशन ला सकती हैं. इस खूबी के साथ AI के कुछ नेगेटिव पहलू भी हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसकी वजह से काफी मिस इंफॉर्मेशन भी फैल सकती है.

Advertisement

Meta ने फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए, हाल ही में  Misinformation Combat Alliance (MCA) के साथ साझेदारी की है. इसके लिए वह एक डेडिकेटेड फैक्ट चेकिंग हेल्पलाइन को WhatsApp पर लॉन्च करेगा. यह Deepfake और AI- Generated मिस इंफॉर्मेशन को रोकने में मददगार साबित हो सकता है. बताते चलें कि Aajtak भी फैक्ट चेक करता है. 

मार्च में लॉन्च हो सकती है WhatsApp की ये सर्विस

MCA ने कहा, यह न्यू हेल्पलाइन पब्लिक के लिए अगले महीने लॉन्च की जाएगी. यह लॉन्चिंग संभवत मार्च में होगी. यह AI Generated Media की गलत जानकारी को रोकने में मदद करेगा. यह कई लोगों की छवि धूमिल होने से बचा सकता है. कई बार साइबर क्रिमिनल्स कुछ सेलिब्रिटी की फोटो का इस्तेमाल करके उनका एक फेक वीडियो बना देते हैं. इसी को Deepfake कहते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर कर लें ये सेटिंग्स, हो जाएंगे 'गायब'

कई भाषाओं का मिलेगा सपोर्ट 

WhatsApp chatbot कई लैंग्वेज सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें अंग्रेजी के अलावा तीन अन्य रीजनल लैंग्वेज का भी सपोर्ट मिलेगा. इस पर AI Deepfake की रिपोर्ट कर सकेंगे. MCA के मुताबिक, यूजर्स को हेल्पलाइन पर एक मैसेज सेंड करना होगा, इसके बाद सिस्टम अपना काम करेगा और फैक्ट चेक करेगा. 

यह भी पढ़ें: Spam Message से परेशान? WhatsApp में आया नया फीचर, लॉक स्क्रीन पर ब्लॉक होगा कॉन्टैक्ट

आजतक भी करता है फैक्ट चेक 

आजतक की टीम भी फैक्ट चेक करती है और समय-समय पर अपने रीडर्स और व्यूअर्स को वायरल वीडियो या पोस्ट की सच्चाई बताती है. यहां कई फेक वीडियो का खुलासा किया और उसके पीछे का सच बताया जा चुका है. आजतक का फैक्ट चेक यहां जाकर चेक कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement