Advertisement

WhatsApp मैसेज को क्या पढ़ रही है सरकार? सामने आया वायरल मैसेज का सच

WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया है कि नई गाइडलाइंस के बाद यूजर्स के वॉट्सऐप मैसेज को सरकार द्वारा मॉनिटर किया जा सकता है . साथ ही इसमें मैसेज पर लीगल एक्शन तक लेने की बात कही है. इसमें तीन टिक को मेंशन किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

WhatsApp पर वायरल हो रहा मैसेज. (File Photo) WhatsApp पर वायरल हो रहा मैसेज. (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया है कि सरकार यूजर्स की चैट की निगरानी कर कर सकती है. इसमें दावा है कि WhatsApp के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. इस वायरल मैसेज में तीन टिक के बारे में बताया है और उसके फॉर्मूले को डिस्क्राइब किया गया है. अब इस वायरल मैसेज को लेकर प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फेक्ट चैक करके बताया है. 

Advertisement

PIB ने बताया कि WhatsApp पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया है कि तीन टिक से मैसेज को मॉनिटर किया जा रहा है. PIB के मुताबिक, वायरल मैसेज का दावा फर्जी है. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को लेकर अभी तक कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की है. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर आ रही +92, +84, +62 जैसे नंबर्स से कॉल्स? ऑन कर लें ये सेटिंग

वायरल मैसेज का सामने आया सच

दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेज वायरल होने के बाद सरकार ने इस पर सफाई पेश दी है. वायरल मैसेज में यूजर्स को नए चेक मार्क का मतलब बताया है, साथ ही इसमें यूजर्स चेक कर सकते थे कि उनके मैसेज को सरकार मॉनिटर कर रही है या नहीं है.

पहले से मौजूद है डबल टिक 

वारयल मैसेज में दावा किया था कि सिंगल चेक और टिक का मतलब है कि मैसेज सफलतापूर्वक सेंड हो चुका है. डबल टिक का मतलब है कि मैसेज डिलिवर हो गया है. वहीं ब्लू टिक का मतलब है कि मैसेज को पढ़ लिया है. यहां तक की फीचर तो पहले से मौजूद है, जो सही जानकारी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर आया गजब का फीचर, अब Reels की तरह भेज पाएंगे Video Message, ऐसे करेगा काम

क्या है तीन टिक का सच  

वायरल मैसेज में एक फर्जी दावा किया है, जिसमें तीन ब्लू टिक का जिक्र किया है. मैसेज में बताया है कि तीन टिक का मतलब है कि सरकार आपकी चैट्स मॉनिटर कर रही है. इसमें दो ब्लू टिक और एक रेड टिक का मतलब है कि यूजर पर एक्शन ले लिया है. 'One blue and two red ticks' का मतलब है कि सरकार यूजर्स के डेटा की स्क्रीनिंग कर रही है. तीन रेड टिक का मतलब है कि अब यूजर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और जल्द ही उस पर लीगल एक्शन लिया जाएगा. 

 वायरल मैसेज के दावे पूरी तरह फर्जी 

PIB ने इस मैसेज के दावों को फर्जी बताया है. सरकार ने इसको लेकर कोई गाइडलाइंस जारी नहीं किया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मैसेज बीते साल अगस्त में सामने आया था. Meta ने बताया है कि उसके इस ऐप में end-to-end encrypted की सुविधा मिलती है. इसकी वजह से सेंडर्स और रिसीवर के अलावा तीसरा व्यक्ति मैसेज को रीड नहीं कर सकता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement