Advertisement

WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, दूसरे ऐप्स पर भी सेंड कर सकेंगे मैसेज, यहां जानें क्या है तैयारी?

WhatsApp यूजर्स जल्द ही दूसरे ऐप्स पर मैसेज सेंड कर सकेंगे. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को थर्ड पार्टी चैट्स के लिए Chat Info स्क्रीन नाम का नया ऑप्शन मिलेगा. इसकी मदद से वह दूसरे ऐप्स पर मैसेज सेंड कर सकेंगे. हालांकि इस फीचर की कुछ सीमाएं भी होंगी, जिसमें यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल होने वाली प्रोफाइल फोटो को देख नहीं पाएंगे और उन्हें कॉल आदि भी नहीं कर पाएंगे.

WhatsApp से दूसरे ऐप्स पर भेज सकेंगे मैसेज. WhatsApp से दूसरे ऐप्स पर भेज सकेंगे मैसेज.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

WhatsApp ने बीते कुछ महीने के दौरान कई यूजफुल फीचर्स से पर्दा उठाया है. अब कंपनी एक सबसे बड़ा अपडेट ला रही है, जिसकी मदद से WhatsApp यूजर्स दूसरे ऐप्स पर भी मैसेज सेंड कर सकेंगे. WhatsApp यूजर्स बिना किसी परेशानी के Telegram और Signal जैसे ऐप्स पर मैसेज सेंड कर सकेंगे.  

दरअसल, WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने कहा, WhatsApp न्यू फीचर ला रही है. इस वर्जन का नाम 2.24.6.2. है और इस अपडेट से संकेत मिलते हैं कि अपमकिंग फीचर को ऐसे डिजाइन किया है, जो थर्ड पार्टी चैट्स को मैनेज करेगी. 

Advertisement

WhatsApp ने बताया क्यों बना रहा है नया फीचर? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp ने EU रेगुलेटरी एजेंसी Digital Markets Act (DMA) को बताया है कि वह यूजर कम्युनिकेशन को बेहतर करने के लिए Chat Interoperability पर काम कर रहा है, जो दूसरे ऐप्स को भी सपोर्ट करेगा. 

Android Beta वर्जन में नजर आया फीचर 

मैसेजिंग ऐप पहले ही ऐलान कर चुका था कि वह एक Chat Interoperability फीचर पर काम कर रहा है, जो अभी Android Beta Version 2.24.5.18 में है. Google Play Store पर आए लेटेस्ट 2.24.5.20 Beta वर्जन से खुलासा हुआ है कि WhatsApp एक डेडिकेटेड चैट इंफो स्क्रीन नाम का ऑप्शन देगा और यह थार्ड पार्टी चैट्स के लिए होगा. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर मिलेगा नया फीचर, असली और नकली का करेगा खुलासा, Deepfakes की कर सकेंगे रिपोर्ट

Advertisement

Chat Info स्क्रीन पर दिखेंगे दूसरे ऐप्स से आने वाले मैसेज   

थर्ड पार्टी चैट्स के लिए Chat Info स्क्रीन मिलेगी. इसकी जानकारी WABetaInfo के शेयर एक स्क्रीनशॉट्स से मिलती है. इसमें सिर्फ जरूरी डिटेल्स नजर आएंगी. इसमें प्रोफाइल नेम और फोटो नहीं दिखाई देगी. WhatsApp का प्लान है कि इसमे एक डिफॉल्ट फोटो का इस्तेमाल किया जाए. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया अपडेट, कोई नहीं खोल पाएगा आपकी सीक्रेट चैट, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

WhatsApp के अपकमिंग फीचर की लिमिट

हालांकि WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर्स की कुछ सीमाएं होंगी. थर्ड पार्टी ऐप्स को ग्रुप्स चैट्स सपोर्ट नहीं मिलेगा, इसके साथ ही कॉल्स आदि को भी इसका सपोर्ट नहीं मिलेगा. अभी इस फीचर्स को लेकर बहुत सी डिटेल्स का खुलासा होना बाकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement