Advertisement

5G Plans क्यों नहीं लॉन्च कर रहे Jio और Airtel? क्या है इसकी Inside Story

5G Recharge Plans: एयरटेल और जियो की 5G सर्विस तो शुरू हो गई है, लेकिन दोनों ही कंपनियों ने अपने प्लान्स का ऐलान नहीं किया है. इसकी कई वजह हैं. टेलीकॉम कंपनियां सही मौके के इंतजार में हैं, जब उन्हें रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करने का सही फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं कब तक नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च हो सकते हैं.

5G Recharge Plan कब तक लॉन्च होंगे? 5G Recharge Plan कब तक लॉन्च होंगे?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

भारत में 5G सर्विस लॉन्च हुए दो महीने से ज्यादा वक्त हो गया है. इसके बाद भी टेलीकॉम कंपनियों ने 5G रिचार्ज प्लान्स का ऐलान नहीं किया है. Airtel ने अपनी सर्विस को 1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया था. वहीं Jio ने भी अपनी सर्विस दशहरे के मौके पर लॉन्च की थी. दोनों ही ऑपरेटर्स की सर्विस अब 12 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है. 

Advertisement

Jio और Airtel अपनी 5G सर्विस का विस्तार हर दिन कर रहे हैं. बहुत से यूजर्स को 5G सर्विसेस मिल रही है, लेकिन टेलीकॉम कंपनियां इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगा रही हैं. जियो यूजर्स को 5G सर्विसेस के लिए जियो वेलकम ऑफर और 239 रुपये के मिनिमम रिचार्ज की जरूरत जरूर पड़ रही है. 

एयरटेल यूजर्स के लिए तो फिलहाल कोई शर्त नहीं है. 5G सर्विस यूज करने के लिए एयरटेल कंज्यूमर्स के पास सिर्फ एक एक्टिव सिम और 5G इनेबल स्मार्टफोन होना चाहिए. सवाल ये है कि टेलीकॉम कंपनियों ने 5G प्लान का ऐलान क्यों नहीं किया है. आइए जानते हैं इसकी वजह क्या हो सकती हैं. 

अभी प्लान लॉन्च करना जल्दबाजी होगी

5G की रेस में भले ही चार कंपनियां थी, लेकिन सर्विस अभी तक जियो और एयरटेल ने ही लॉन्च की है. वोडाफोन आइडिया की सर्विस शुरू होने में अभी वक्त लगेगा. वहीं जियो और एयरटेल की सर्विस भी अभी तक पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है.

Advertisement

दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों की 5G सर्विस चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है. इन शहरों में भी सभी यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी नहीं मिल रही है. ऐसे में प्लान्स लॉन्च करना जल्दबाजी होगी. 

यूजर बिहेवियर पैटर्न पर होगी नजर 

टेलीकॉम कंपनियों की फिलहाल यूजर्स के बिहेवियर पर नजर होगी. 5G नेटवर्क और डेटा का इस्तेमाल यूजर्स किस तरह से कर रहे हैं. इसके एनालिसिस के बाद ही टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स लॉन्च करेंगी. चूंकि, बहुत से यूजर्स अभी 5G के लिए एक्स्ट्रा पैसे नहीं देना चाहते हैं, इसलिए कंपनियां यूज केस देखकर ही नए प्लान्स का ऐलान करेंगी. 

ARPU बढ़ाने का सही मौका 

टेलीकॉम कंपनियों के लिए अपना ARPU बेहतर करने का सही मौका नए प्लान्स ही होंगे. इसलिए कंपनियां सही मौके का इंतजार कर रहे हैं. अगले साल के अंत तक जब ज्यादातर जगहों पर 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, तब टेलीकॉम कंपनियां नए प्लान्स का ऐलान कर सकती हैं. इससे उन्हें अपना ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) बेहतर करने का मौका मिलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement