Advertisement

कौन हैं DeepSeek के फाउंडर Liang Wenfeng? 20 महीने पुराने स्टार्टअप ने कर दिखाया ये कमाल, चीन क्यों मानता है जरूरी

DeepSeek AI को 39 साल के बिजनेसमैन Liang Wenfeng ने बनाया है. इनका स्‍टार्टअप 20 महीने पुराना स्टार्टअप है. इस प्लेटफॉर्म ने Google के Gemini और OpenAI के ChatGPT के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

DeepSeek DeepSeek
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

AI DeepSeek एक आजकल एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है, हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है. इस एक प्लेटफॉर्म ने OpenAI और Google के Gemini को भी कई मामलों में पछाड़ दिया है. यहां आपको DeepSeek AI को तैयार करने वाले शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

DeepSeek AI को 39 साल के बिजनेसमैन Liang Wenfeng ने  बनाया है. इनके स्‍टार्टअप का नाम डीपसीक है, जो 20 महीने पुराना स्टार्टअप है. Liang Wenfeng आमतौर पर चर्चाओं से दूर रहते हैं और अब उनके प्लेटफॉर्म deepSeek की वजह से वह कुछ सप्ताह के अंदर टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन गए हैं.

Advertisement

Liang Wenfeng को लेकर बता दें कि चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग द्वारा आयोजित एक खास प्रोग्राम आयोजित किया था, जिसमें AI और टेक्नोलॉजी समेत अन्य विषयों पर बात होनी थी. आयोजित प्रोग्राम में इनवाइट किए गए 9 लोगों में से एक Liang Wenfeng का नाम भी शामिल रहा है..

चीनी सरकार ने भी Wenfeng से मांगी राय

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, Liang Wenfeng को चीनी सरकार की नीति पर अपने विचार बताने के लिए बुलाया गया था. इससे इस बात के पुख्ता सबूत मिलते हैं कि चीन भी Deepseek को जरूरी प्लेटफॉर्म मानता है. 

कैसे कम समय और कम लागत में किया तैयार 

DeepSeek को लेकर हर जगह चर्चा है कि वह इतने समय समय में और कम लागत में कैसे तैयार किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nvidiaके H800चिप, मेमोरी और अन्य सिस्टम को लेकर  हाईटेक सिस्टम डेवलप किया. इसका इस्तेमाल करके AI Training को बहुत की कम समय में कंप्लीट कराया गया है.

Advertisement

अमेरिकी निर्यात प्रतिबंधों के कारण स्टार्टअप के पास Nvidia के सीमित H800 कंप्यूटिंग चिप्स थीं. इन चिप्स के साथ दूसरी मेमोरी को भी मिलाया और एक सिस्टम डेवलप किया.ऐसे में अन्य AI कंपनियों की तुलना में खर्च कम रहा और उन्होंने Deepseek को कम लागत में तैयार कर लिया.  

यह भी पढ़ें: क्या भारत में उपलब्ध है DeepSeek AI, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?

हाल ही में लॉन्च हुए था 

Deepseek ने बीते सप्ताह ही मुफ्त AI Assistant प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. यह ऐप App Store और Play Store पर मौजूद है. इस AI Assistant को लेकर कंपनी का है कि यह मौजूदा सेवाओं की तुलना में बहुत कम लागत में कम डेटा का उपयोग करता है. 

Sam Altman ने भी की तारीफ 

Sam Altman ने X पर लिखा है कि OpenAI इससे बेहतर मॉडल्स ला सकता है और इन मॉडल्स को देख कर दुनिया हैरान रह जाएगी. सैम ऑल्टमैन ने ये भी कहा है कि वो लोगों के लिए AGI यानी आर्टिफ़िशियल जनरल इंटेलिजेंस लाने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Deepseek से मचा हड़कंप, झटके में टॉप 500 अरबपतियों की इतनी संपत्ति स्‍वाहा!

ChatGPT को पीछे छोड़

DeepSeek ने कुछ ही समय के अंदर OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ और  नंबर-1 बन गया. अमेरिकी Appl App स्टोर पर ChatGPT को पीछे छोड़ कर DeepSeek R1 नंबर-1 बन गया. ये सबसे ज्यादा बार डाउनलोडेड होने वाला ऐप बन चुका है. अमेरिका में गूगल प्ले स्टोर में भी ये टॉप रेटेड फ्री ऐप बन चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement