Advertisement

क्या मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान बनेंगे Apple के अगले CEO? टिम कुक को कौन करेगा रिप्लेस?

Who Will Next CEO of Apple: ऐपल के मौजूदा CEO Tim Cook के बाद कंपनी की कमान कौन संभालेगा. टिम कुक की उम्र 63 साल है और अगले कुछ सालों में वो ऐपल से रिटायर हो सकते हैं. ऐसे में उनके बाद कंपनी की कमान कौन संभालेगा, इस पर काफी चर्चा हो रही है. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं, जिसमें एक भारतीय अमेरिकी का नाम भी है.

सबीह खान का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था. सबीह खान का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

Apple CEO Tim Cook 63 साल के हो गए हैं. कंपनी से वो रिटायर कब होंगे इसे लेकर अब तक कोई क्लैरिटी नहीं है. हालांकि उम्र को देखते हुए अब इंडस्ट्री में ऐसी खबरें आने लगी हैं कि कुछ सालों में Tim Cook रिटायर हो सकते हैं. 

इसके बाद किसी और को ऐपल का नया CEO बनाया जाएगा. हालांकि, Apple के लिए नया CEO चुनना कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती है. ऐपल के टॉप एक्जीक्यूटिव टीम में पिछले एक दशक में कुछ ही बदलाव हुए हैं. 

Advertisement

इस ग्रुप में मौजूद सभी लोग लगभग एक ही उम्र के हैं. इसका मतलब साफ है कि कंपनी को ना सिर्फ एक नया CEO चुनना होगा, बल्कि पूरी टॉप लीडरशिप में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेंगे. अब सवाल ये है कि Tim Cook के बाद ऐपल का नया CEO कौन बनेगा. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं. 

कौन होगा ऐपल का अगला CEO?

सबसे पहले नाम आता Jeff Williams का, जो फिलहाल कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं. हालांकि, उनकी उम्र भी 60 साल से ज्यादा है. ऐसे में वो लंबे समय तक ऐपल के CEO नहीं बने रह सकते हैं. कंपनी एक ऐसा नाम चाहेगी, जो टिम कुक की तरह लंबे समय तक Apple की CEO बना रहे सके. 

ब्लूमबर्ग ने पिछले साल एक लिस्ट जारी की थी जिसमें ऐपल के अगले CEO की एक संभावित लिस्ट थी. इस लिस्ट में ऐपल के कई मौजूदा टॉप एग्जक्यूटिव के साथ सबीह खान का भी नाम शामिल था. 

Advertisement

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अगर Jeff Williams को ऐपल का अगला CEO बनाया जाता है तो कंपनी के अगले COO का पद सबीह खान संभाल सकते हैं. क्योंकि फिलहाल सबीह खान ऐपल का पूरा सप्लाई चेन संभालते हैं और कंपनी के एग्जिक्यूटिव टीम में भी शामिल हैं और उन्हें कंपनी में लंबा समय हो चुका है.

यह भी पढ़ें: Big B ने पहना Apple Vision Pro, रिएक्शन हुआ वायरल

टिम ने 2011 में ऐपल की CEO की कमान संभाली थी और तब से वो कंपनी को काफी आगे लेकर आए हैं. इस लिस्ट में एक John Ternus का है. John Ternus इस वक्त ऐपल हार्डवेयर इंजीनियरिंग चीफ हैं. लंबे समय से उन्हें टिम कुक का सक्सेसर माना जा रहा है. इसके अलावा एक नाम Sabih Khan का है. 

फिलहाल सबीह खान ऐपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड हैं. वो पहले से ही ऐपल की टॉप एक्जीक्यूटिव्स की टीम में हैं. उन्होंने साल 2019 में Jony Ive की जगह ली थी. रिपोर्ट्स की मानें तो Sabih Khan अगर CEO नहीं बनते हैं, तो उन्हें Jeff Williams की जगह COO बनाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Apple ने घटा दी iPad की कीमत, इतने हजार रुपये हुआ सस्ता, जानिए लेटेस्ट प्राइस

कौन हैं Sabih Khan? 

सबीह खान भारतीय मूल के अमेरिकी हैं, जो इस वक्त ऐपल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन्स) की भूमिका निभा रहे हैं. वो ऐपल की ग्लोबल सप्लाई चेन को देखते हैं. साबिह का जन्म 1966 में मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था. जब वे 5वीं में थे तो उनकी फैमिली सिंगापुर में शिफ्ट हो गई थी. 

Advertisement

उन्होंने Tuffs University से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने Rensselaer Polytechnic Institute से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. खान ने साल 1995 में ऐपल जॉइन किया था. 27 जून 2019 को उन्हें सीनियर वॉयस प्रेसिडेंट बनाया गया, वो Jeff Williams को रिपोर्ट करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement