Advertisement

iPhone SE 2022: ना कुछ 'नया', ना ही 'सस्ता', हाइप के चक्कर में कहीं इसे खरीद कर पैसे बर्बाद तो नहीं करेंगे?

Apple iPhone SE लॉन्च हो चुका है. भारतीय कीमतों का भी ऐलान हो चुका है. क्या ये iPhone फ्लॉप हो जाएगा या फिर भारत में बजेगा इसका डंका. क्या सस्ते iPhone के नाम पर इसे खरीद कर पैसा बर्बाद तो नहीं करेंगे?

iPhone SE 2022 iPhone SE 2022
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • iPhone SE 2022: क्या नया क्या पुराना?
  • iPhone SE 2022: सस्ते के नाम पर पुराना सामान?

Apple Event में कंपनी ने iPhone SE 3 लॉन्च कर दिया गया है. इसे आप सस्ता iPhone कह सकते हैं ये आपके ऊपर है. हालांकि पिछले साल लॉन्च किए गए iPhone SE के मुकाबले ये थोड़ा महंगा है. 

iPhone SE 3rd Gen का डिजाइन आप खुद देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले बार के मुकाबले क्या बदलाव किए गए हैं. मोटे तौर पर iPhone SE के पुराने वेरिएंट के प्रोसेसर को छोड़ कर कुछ भी नया नहीं है. 

Advertisement

उम्मीद की जा रही थी कि इस बार कंपनी iPhone SE में फेस आईडी का सपोर्ट देगी. लेकिन ये भी नहीं हुआ. इस बार भी टच आईडी सपोर्ट है जो कई साल पहले ऐपल अपने आईफोन में दिया करता था. 

ऐपल ने कहा है कि iPhone SE बैक पैनल को iPhone 13 जैसे ही ग्लास से तैयार किया गया है. हालांकि दूर से देखने में आपको फर्क भी नहीं पता चलेगा. 

2022 आ चुका है, एक तरफ जहां कंपनियां मॉडर्न दिखने वाले, नए डिजाइन के साथ फोन लॉन्च कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ऐपल iPhone SE के साथ पुराना डिजाइन वापस लेकर आ गया है. 

मॉडर्न स्मार्टफोन्स में डिस्प्ले एरिया ज्यादा दिया जाता है, लेकिन iPhone SE  में आपको बेजल्स काफी ज्यादा दिखेंगे. कह सकते हैं, डिस्प्ले कम बेजल्स ज्यादा. 

Advertisement

भारतीय कस्टमर्स बिहेवियर के हिसाब से यहां 40 हजार रुपये के ऊपर के फोन मंहगे माने जाते हैं, इसलिए इस फोन को सस्ता कहना मुझे नहीं लगता ठीक होगा. बहरहाल स्पीड का जहां तक सवाल है तो ये फोन काफी फास्ट होगा. 

iPhone SE 3 में वही प्रोसेसर दिया गया है जो iPhone 13 सीरीज में दिया गया है. iPhone 13 सीरीज में Apple A15 Bionic चिपसेट दिया गया है और ये बेहद पावरफुल है. सवाल ये है कि आप इतने छोटे फोन में इतनी स्पीड का क्या करेंगे.

चुनिंदा लोगों के लिए इतनी स्पीड ठीक है, लेकिन आम यूजर के लिए इतनी स्पीड के ज्यादा मायने नहीं रखती है. क्योंकि उन्हें बेहतरीन कैमरा, शानदार डिस्प्ले, लंबी बैटरी बैकअप चाहिए होता है. लेकिन ये तीनों चीज iPhone SE में नहीं हैं.

iPhone SE में LCD डिस्प्ले दी गई है जो आपको 5000 रुपये के फोन में मिल जाएगा. जाहिर है ऐपल का फोन है और कंपनी क्वॉलिटी के लिए जानी जाती है, इसलिए LCD पैनल की क्वॉलिटी टॉप नॉच है. 

लेकिन मार्केट में मिलने वाले 40 हजार रुपये के ऊपर के स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले इससे कहीं बेहतर होती है. ऐसे में ज्यादातर इंडियन कस्टमर्स ये चाहते हैं कि जब वो 40 हजार से ऊपर खर्च करें तो उन्हें कम से कम बढ़िया रेज्योलुशन के साथ AMOLED पैनल मिले. 

Advertisement

बात करते हैं कैमरा की. 40 हजार रुपये का फोन खरीदने के बाद आप चाहेंगे कि उससे आप शानदार तस्वीरें हर सिचुएशन में क्लिक कर सकें. iPhone SE का कैमरा स्पेक्स जानने के बाद में ये कह सकता हूं कि ये फोन 40 हजार रुपये के दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन के सामने कहीं नहीं टिकेगा. 

iPhone SE में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है. कैमरे में HDR 4 का सपोर्ट है. इसके अलावा डीप फ्यूजन, पोर्ट्रेट मोड और कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इससे लेकर कई बड़े दावे जरूर किए हैं, लेकिन 42500 रुपये की शुरुआती कीमत वाला स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल के सिंगल कैमरे के साथ Pixel वाला कमाल दिखाता है या नहीं ये तो यूज करने के बाद पता चलेगा, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि सेग्मेंट के हिसाब से इसका कैमरा औसत दर्जे का होगा. क्योंकि इसके पुराने वेरिएंट का भी कैमरा औसत ही है.

iPhone SE की बैटरी? बैटरी बैकअप के मामले में ऐपल काफी पहले से ही बदनाम है. iPhone Mini अपनी खराब बैटरी बैकअप की वजह से पिट गया. ऐसे में iPhone SE 3 से बेहतरीन बैटरी बैकअप की उम्मीद करना कुछ ज्यादा ही ऑप्टिमिस्टिक होना होगा. आप हो सकते हैं, मैं नहीं हूं. 

Advertisement

बैटरी और रैम के बारे में कंपनी ने हमेशा की तरह इस बार भी नहीं बताया है. लेकिन iPhone SE 2 में 1821mAh की बैटरी दी गई है, इसलिए माना जा सकता है इसमें लगभग 2000mAh की बैटरी होगी. या फिर कंपनी ने इसमें iPhone 13 Mini वाली ही बैटरी दी होगी जो 2,406mAh की है. अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको कितना बैकअप मिलेगा. हम आपको बैकअप रिव्यू के बाद बताएंगे.

अब सवाल उठता है कि कंपनी ने iPhone SE 3 को लॉन्च क्यों किया? 

iPhone 13 के लिए बनाए गए सामान को खपाने के लिए iPhone SE 3 लॉन्च कर दिया गया? भारतीय मार्केट को फोकस करके इसे लॉन्च किया गया?  

दरअसल भारत में अभी भी iPhone को कई लोग स्टेटस सिंबल के तौर पर देखते हैं. लेटेस्ट iPhone काफी महंगे होते हैं ऐसे में सभी के लिए खरीद पाना मुश्किल है. इसलिए कंपनी ने कथित  सस्ता iPhone SE लॉन्च कर दिया है. लेटेस्ट iPhone वो भी सस्ता? ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें दिलचस्पी दिखा सकते हैं.

चूंकि इसके लिए कोई खास प्रोसेसर भी नहीं बनाया गया है. iPhone 13 वाले चिपसेट्स इसमें दे दिए गए. iPhone 13 सीरीज का ग्लास भी इसमें यूज किया गया है. iPhone 13 की और कई कॉम्पोनेंट्स और पार्ट्स भी इसमें यूज किए गए होंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement