Advertisement

Google CEO सुंदर पिचाई क्यों इस्तेमाल करते हैं 20 स्मार्टफोन? खुद बताई वजह

Sundar Pichai Phones: गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने एक इंटरव्यू में अपने स्मार्टफोन्स और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर कई खुलासे किए हैं. पिचाई ने साल 2021 में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास कितने फोन हैं और वो अपने बच्चों को कितने देर फोन यूज करने देते हैं. आइए एक नजर डालते हैं सुंदर पिचाई की दी डिटेल्स पर.

Google CEO Sundar Pichai कितने फोन करते हैं यूज? Google CEO Sundar Pichai कितने फोन करते हैं यूज?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

दिग्गज टेक कंपनियों को संभालने वाले टेक्नोलॉजी का कितना इस्तेमाल करते हैं? कई बार ये सवाल लोगों के मन में आता है. ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने दिया है. उन्होंने साल 2021 में दिए एक इंटरव्यू में टेक से जुड़ी अपनी आदतों का खुलासा किया था. 

इस इंटरव्यू में सुंदर पिचाई ने बताया था कि वो कितने फोन यूज करते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि AI इंसानों का किया अब तक का सबसे महत्वपूर्ण अविष्कार है. आइए जानते हैं सुंदर पिचाई के इंटरव्यू की खास बातें.

Advertisement

कितने फोन यूज करते हैं सुंदर पिचाई?

सुंदर पिचाई ने बताया कि वो अलग-अलग कारणों से 20 से ज्यादा फोन्स का इस्तेमाल करते हैं. जहां लोगों के लिए एक या दो फोन को मैनेज करना मुश्किल होता जा रहा है. वहां सुंदर पिचाई 20 से ज्यादा फोन्स का इस्तेमाल करते हैं. पिचाई ने बताया कि उन्हें गूगल की तमाम सर्विसेस को टेस्ट करने के लिए ऐसा करना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: Google की बड़ी कार्रवाई, डिलीट किए 2200 फर्जी Loan Apps, आप खुद को कैसे रख सकते हैं सुरक्षित

कितने दिनों पर बदलते हैं अपना पासवर्ड? 

इसके अलावा उन्होंने कई दूसरे खुलासे भी इस इंटरव्यू में किए थे. जब उनसे अकाउंट्स की सेफ्टी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि वो बार-बार पासवर्ड नहीं बदलते हैं. बल्कि वो एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर निर्भर रहते हैं. इससे पता चलता है कि पिचाई मॉडर्न सिक्योरिटी तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. 

Advertisement

AI को लेकर क्या सोचते हैं सुंदर पिचाई? 

इसके अलावा उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भी कुछ आइडिया भी शेयर किए हैं. उनका मानना है कि इंसानों द्वारा क्रिएट की गई टेक्नोलॉजी में AI सबसे महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: क्या है Google Interview Warmup AI इंटरव्यू टूल, जो नौकरी में कर सकता है मदद?

पिचाई ने स्क्रीन टाइम को लेकर भी कुछ खास बातें शेयर की हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनके बच्चे कितना वक्त स्क्रीन पर बिताते हैं? तो उन्होंने बताया कि इसके लिए कड़ने नियमों के मुकाबले पर्सनल लिमिट्स तय करनी होगी.

उन्होंने बताया कि नई पीढ़ी को टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना होगा और उसे एडॉप्ट करना होगा. ये उनके जीवन का बड़ा हिस्सा है. पिचाई ने बताया कि वो बच्चों को खुद अपनी सीमा तय करने के लिए कहते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement