Advertisement

क्या आपका फोन हो रहा है बार-बार हैंग? मोबाइल नहीं इन सेटिंग्स को बदलें, मिलेगी सुपर फास्ट स्पीड

Smartphones Hang Solution: क्या आपका भी मोबाइल बार-बार हैंग हो रहा है? आप इसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करने होंगे.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • मैलवेयर ऐप्स को तुरंत करें डिलीट
  • सिस्टम को लेटेस्ट वर्जन पर करें अपडेट

Smartphones का यूज फोटो क्लिक करने से लेकर गेम खेलने तक के लिए किया जाता है. लेकिन, इसकी भी एक लिमिट है. ज्यादा प्रोसेसिंग होने पर फोन हैंग हो जाता है. अगर आपका भी फोन बार-बार हैंग हो रहा है तो आप इसे ठीक कर सकते हैं. 

यहां पर आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिससे आपका फोन हैंग होना बंद जाएगा. हैंग की दिक्कत सबसे ज्यादा लो रैम वाले फोन में आती है. अगर आपके भी फोन का रैम भी कम है तो आपको कई सारे ऐप्स को एकसाथ ओपन करके नहीं छोड़ना चाहिए. 

Advertisement

फोन की इंटरनल मेमोरी कम होने पर भी हैंग की शिकायत आती है. वीडियो , हैवी गेम्स और फोटो फोन पर काफी स्पेस लेते हैं. फोन के स्मूदली काम करने के लिए जरूरी है कि इसका स्टोरेज जरूरत के अनुसार खाली हो.  अगर आपने 80 परसेंट से ज्यादा मेमोरी को भर दिया है तो फोन फ्रिज या हैंग की दिक्कत आ सकती है. 

ये भी पढ़ें:- आपका भी Mobile Data होता है तेजी से खत्म? कहीं ऑन तो नहीं है यह सेटिंग, ऐसे करें बंद

मैलवेयर वाले ऐप्स को बोलें Bye

अगर आप किसी थर्ड पार्टी सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करते हैं तो मैलवेयर ऐप्स भी आपके फोन में इंस्टॉल हो सकते हैं. वायरस वाले ऐप्स के कारण फोन का बैकग्राउंड प्रोसेस लगातार चलता रहता है इस वजह से फोन हैंग होने लगता है. इस वजह से आपको फोन से मैलवेयर वाले ऐप्स को डिलीट कर देना चाहिए. 

Advertisement

OS और ऐप्स को करें अपडेट

कई बार आउटडेटेड ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से भी फोन हैंग होता है. इस वजह ऐप्स और ओएस को लेटेस्ट सिस्टम पर अपडेट करते रहें. कई ऐप्स टाइम के साथ ज्यादा स्पेस लेने लगते हैं. ऐसे ऐप्स को सेटिंग में जाकर आप चेक कर सकते हैं और कैश मेमोरी को डिलीट कर सकते हैं. 

अगर आपके फोन में स्पेस और रैम कम है तो आपको हैवी गेम खेलने से बचना चाहिए. लो बजट वाले फोन में ऐसे गेम्स हैंग का कारण बनते हैं. अगर आपके फोन में भी गैर-जरूरी फाइल्स हैं तो उसे फाइल मैनेजर से चेक करके डिलीट कर दें. 

अगर फिर भी आपका फोन हैंग हो रहा है तो आपको इसे फैक्ट्री रिसेट करना होगा. इससे आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा. इस वजह से जरूरी डेटा का बैकअप पहले ही बना लें. इन टिप्स की मदद से आप फोन हैंग की दिक्कत को दूर कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement