Advertisement

Amazon में पार्ट-टाइम जॉब दिलवाने के नाम पर महिला से 1.18 लाख की साइबर ठगी, ये गलती पड़ी भारी

Amazon में पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर महिला के साथ लगभग सवा लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसको लेकर जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, इस स्कैम को चीन और दूसरी जगहों से ऑपरेट किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, इस गैंग ने लगभग 11 हजार लोगों को अपना शिकार बनाया है.

पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर हुई ठगी पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर हुई ठगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

Online Fraud की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. कई लोगों को WhatsApp मैसेज या SMS भेजकर जाल में फंसाने की कोशिश की जाती है. अभी वर्क फ्रॉम होम या पार्ट टाइम जॉब के नाम पर भी लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने इंटरनेशनल साइबर क्रिमिनल्स का पर्दाफाश किया है. 

रिपोर्ट के अनुसार, इस गैंग ने लगभग 11 हजार लोगों को अपना शिकार बनाया. इन लोगों के साथ वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी की गई. साइबर क्रिमिनल्स का ये गैंग चीन और दूसरी जगहों से ऑपरेट होता था. दिल्ली पुलिस ने इस साइबर फ्रॉड से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

महिला के साथ 1.18 लाख रुपये की ठगी

न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट में बताया गया है. चीनी साइबर क्रिमिनल्स उन लोगों की तलाश करते थे जो ऑनलाइन वर्क या पार्ट टाइम जॉब खोजते थे. इसका एक महिला भी शिकार हो गई. महिला से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 1.18 लाख की ठगी की गई. 

जिसके बाद उसने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में उसने बताया कि स्कैमर्स ने Amazon में ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर उनके साथ ठगी की. इसके लिए स्कैमर्स Telegram ID का इस्तेमाल करते थे और इसको बीजिंग चीन से ऑपरेट किया जाता था. 

क्रिप्टो में भेजे गए पैसे

इस साइबर ठगी में जिस वॉट्सऐप नंबर का इस्तेमाल किया गया उसको लेकर भी कहा गया उसे भारत के बाहर से ऑपरेट किया जा रहा था. पुलिस जांच में पता चला कि टोटल 5.17 करोड़ रुपये सिंगल दिन में क्रेडिट हुए थे. इसको बाद में विदेशी खातों में क्रिप्टो करेंसी के जरिए ट्रांसफर किए गए. 

Advertisement

आपको बता दें कि ऐसे स्कैम से आपको सावधान रहने की जरूरत है. अनजान नंबर से मिलने वाले मैसेज या वॉट्सऐप पर भरोसा ना करें. बड़ी कंपनियां जॉब के बारे में अपने पोर्टल से भी बताती है. इस वजह से कंपनी से किसी जॉब के बारे में जरूर वेरिफाई कर लें. सबसे जरूरी बात कभी जॉब के नाम पर किसी को पैसे ना दें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement