
सोशल मीडिया ने हमारी लाइफ को काफी बदल दिया है. अब लोगों को नई नौकरी के बारे में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से पता चलता है. Facebook, Instagram, Twitter हो या फिर LinkedIn, लोगों की लाइफ में इन सभी का अपना महत्व है. खौर लोगों की इसी निर्भरता का फायदा स्कैमर्स उठा रहे हैं.
इन प्लेटफॉर्म्स पर एक छोटी सी गलती से आप स्कैम का शिकार हो सकते हैं. ऐसा ही कुछ मुंबई में 26 साल की एक महिला के साथ हुआ, जिसके साथ नौकरी के नाम पर स्कैमर्स ने 5 लाख रुपये की ठगी की है. रिपोर्ट्स की मानें तो महिला को इंस्टाग्राम पर जॉब की एक पोस्ट मिली थी, जिसमें फंसकर उसके साथ ये ठगी हुई है.
पीड़िता इंस्टाग्राम यूज कर रही थी कि उसे एक जॉब का ऐड दिखा. महिला ने इस बारे में और ज्यादा जानने के लिए उस पर क्लिक किया, जिसे बाद वह एक वेबसाइट पर पहुंच गई. यहां उसे कुछ डिटेल्स भरनी थी और पेमेंट करनी थी. महिला ने वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स भरी और पेमेंट भी की.
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने 6 दिनों में 5,38,173 रुपये की पेमेंट की है. पेमेंट करने के बाद जब महिला को कोई रिस्पॉन्स नहीं आया, तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है.
तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हमें जॉब की जानकारी मिलती है. लोग अब हायरिंग के सच में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, लेकिन फिर भी आप इस तरह के जाल में फंसकर स्कैम का शिकार हो सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
किसी भी जॉब के बारे में जानकारी मिले, तो आपको उसका डिस्क्रिप्शन अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए. जॉब किस पोस्ट के लिए है और किस कंपनी में है. स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए आकर्षक पोस्ट लिखते हैं, लेकिन जब आप इसकी तह में जाएंगे, तो हकीकत सामने आ जाएगी.
जिस भी कंपनी के बारे में जॉब पोस्ट की गई हो, उसके बारे में ऑनलाइन सर्च करें. जॉब डिस्क्रिप्शन में दिया गया लिंक फिशिंग भी हो सकता है. इसलिए आपको कंपनी के बारे में ऑनलाइन सर्च करना चाहिए. कई बार स्कैमर्स कंपनी से मिलते-जुलते नाम वाले URL का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए आपको URL पर भी नजर डालनी चाहिए. उसकी स्पेलिंग चेक करनी चाहिए.