Advertisement

Wordpress ने कहा, Apple ने फ्री ऐप होने की वजह से अपडेट रोक दिए

Wordpress ऐप की तरफ से ऐपल पर आरोप लगाया गया है. कंपनी ने कहा है कि फ्री ऐप होने की वजह से ऐपल ने अपडेट रोक दिया.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • Wordpress ने ऐपल पर लगाया अपडेट रोकने का आरोप
  • फ्री ऐप होने की वजह से रोके अपडेट
  • इन ऐप परचेज ऐड करने के लिए ऐपल ने किया फोर्स
  • इन ऐप परचेज वाले ऐप से 30% शेयर लेता है ऐपल

Wordpress दुनिया भर में कॉन्टेंट मैनेजमेंट को लेकर पॉपुलर है. ख़ास तौर पर ये प्लेटफ़ॉर्म फ़्री वेबसाइट बनाने का ऑप्शन देता है. Wordpress के फाउंडिंग डेवेलपर ने ऐपल पर एक बड़ा आरोप लगाया है.

दरअसल Wordpress का iOS ऐप है जहां यूज़र्स फ़्री वेबसाइट बना सकते हैं और डिज़ाइन कर सकते हैं. वर्डप्रेस के फाउंडिंग डेवेलपर मैट मुलेनवेग ने ऐपल पर Wordpress का अपडेट देने की ऐबिलिटी बंद करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

मैट मुलेनवेग ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने ये बताया है कि iOS पर वर्डप्रेस ऐप में कुछ समय से अपडेट क्यों नहीं दिए जा रहे थे.

उन्होंने कहा है, ‘अपडेट न देने की वजह.. हमें ऐपल ऐप स्टोर की तरफ़ से लॉक कर दिया गया है. अपडेट और बग फ़िक्स देने के लिए हमें .com प्लान्स इन ऐप परचेज का सपोर्ट देने को कहा गया’

द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ आईओएस पर वर्डप्रेस का जो ऐप है उसमें इन ऐप परचेज नहीं है. यानी इस ऐप की सर्विस यूज करने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं.

इस ऐप में डोमेन नेम ख़रीदने का भी ऑप्शन नहीं है और यहां फ़्री में वेबसाइट बनाए जा सकते हैं. चूंकि ये ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है इसलिए ऐप पर कुछ भी सेल नहीं किया जाता है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक़ ऐपल ऐपल ने इस वजह से इस ऐप का अपडेट लिमिट किया है, क्योंकि ऐपल चाहता है कि इस ऐप में इन ऐप परचेज का ऑप्शन दिया जाए.

किसी भी ऐप में जब इन ऐप परजेच का ऑप्शन दिया जाता है तो उससे ऐपल 30% का शेयर लेता है.

हालांकि वर्ड प्रेस के फाउंडिंग डेवेलपर ने द वर्ज से कहा है कि कंपनी इसके लिए अब और लड़ाई नहीं कर सकती है और Wordpress.com के लिए एक नया इन ऐप परचेज ऐंड करेगा जो पेड टियर के लिए होगा.

यानी जो सर्विस फ़्री थी वो फ़्री ही रहेंगी, लेकिन पेड़ सर्विस के लिए अब ऐप के ज़रिए ही ट्रांजैक्शन हो सकेगा.

अब ऐपल ने इस ऐप के ऑटोमैटिक अपडेट को इजाज़त दे दी है.

Epic गेम्स के साथ भी चल ही है इसी तरह की फाइट

पॉपुलर गेमिंग ऐप फोर्टनाइट के डेवेलपर एपिक गेम को ऐपल ने ऐप स्टोर से हटा लिया है. वजह ये है कि इस गेमिंग ऐप ने सभी ट्रांजैक्शन ऐप स्टोर के ज़रिए नहीं, बल्कि अलग रीडाइरेक्ट लिया.

चूंकि ऐपल का नियम है कि इन ऐप परजेच वाले ऐप से 30% का शेयर लेना है. ऐसे में ऐपल ने पॉलिसी का उल्लंघन बता कर इसे ऐप स्टोर से हटा दिया है. हालाँकि इस मामले में एपिक गेम ने ऐपल को चैलेंज भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement