Advertisement

Amazon और Flipkart नहीं, यहां शुरू हुई सेल, सस्ते मिल रहे 5G फोन, 60% तक का है डिस्काउंट

Xiaomi christmas sale लाइव हो चुकी है, इस दौरान कई प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट लिस्टेड है. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. इस सेल में स्मार्टफोन के अलावा TWS, Tablet, Vaccume robot, Smartwatch और स्मार्ट टीवी तक मौजूद हैं. आइए इस सेल के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Xiaomi Christmas Sale हुई शुरू. Xiaomi Christmas Sale हुई शुरू.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

साल 2023 खत्म होने जा रहा है और इस दौरान अधिकतर ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल की शुरुआत हो चुकी है. Flipkart पर हाल ही में एक सेल खत्म हुई है और Amazon पर एक नई सेल शुरू हुई है. लेकिन आज हम आपको एक नई सेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Amazon या Flipkart पर नहीं है.  

Advertisement

Xiaomi ने एक नई सेल की शुरुआत की है, जिसका नाम Xiaomi Christmas Sale है. mi.com/in पर विजिट करके इस सेल का एक्सेस कर सकते हैं. साथ ही वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी में बताया है कि इस सेल में 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Redmi Note 13 Pro+ 5G के सामने आए फीचर्स, मिलेगा 200MP कैमरा, दमदार कैमरा और धांसू प्रोसेसर

स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट 

शाओमी की यह सेल सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है. शाओमी के पोर्टफोलियों में कई प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिसमें TWS, Tablet, Vaccume robot, Smartwatch और स्मार्ट टीवी तक मौजूद हैं. इस सेल में सभी प्रोडक्ट को शामिल किया है. 

मिल रहा है बैंक ऑफर 

शाओमी की इस सेल के दौरान बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा बेनेफिट्स उठा सकते हैं. ICICI Bank, HDFC Bank, SBI Card की मदद से 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः चोरों के आते ही ऑन हो जाएगी Xiaomi की ये लाइट, काफी कम है कीमत

10 हजार रुपये से कम में मिल रहा 5G फोन

शाओमी की इस सेल में रेडमी का लेटेस्ट फोन लिस्टेड है, जिसका नाम Redmi 13C 5G है. इसका स्पेशल लॉन्च प्राइस 9999 रुपये है. इस प्राइस में 4 GB + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इसमें 50MP का डुअल AI कैमरा दिया है. इसमें Dimensity 6100+ का प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा भी कई हैंडसेट को सेल में लिस्टेड किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement