Advertisement

भारत में काम बंद कर, Xiaomi की पाकिस्तान जाने की है तैयारी? कंपनी ने दिया जवाब

Xiaomi India News: चर्चा है कि शाओमी भारत में अपने कारोबार को समेट कर अब पाकिस्तान जा रही है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है. दावा किया जा रहा है कि लगातार भारत सरकार के टार्गेट करने की वजह से कंपनी अपने ऑपरेशन को बंद करके पाकिस्तान में शिफ्ट हो रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Xiaomi ने बताया नहीं जा रही पाकिस्तान Xiaomi ने बताया नहीं जा रही पाकिस्तान
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

Xiaomi India पिछले कुछ वक्त से सरकारी एजेंसियों के रडार पर है. इसकी वजह टैक्स में हेराफेरी और रॉयल्टी के नाम पर हुए खेल हैं. इस सिलसिल में ED ने 5,551 करोड़ रुपये के फंड को सीज करने का आदेश दिया है. इन सब के बीच कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला ट्वीट आया.

ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी वजह भी ऐसी है. South Asia Index नाम के एक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया कि Xiaomi India अपना कारोबार भारत में समेट कर पाकिस्तान शिफ्ट हो रही है. ट्विटर हैंडल ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी शेयर की थी.

Advertisement

ट्विटर पर एक शुरू हुई चर्चा

साउथ एशिया इंडेक्स के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi अपने स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग को भारत से पाकिस्तान शिफ्ट कर रही है. ये फैसला कंपनी ने भारत सरकार द्वारा उनके एसेट्स सीज करने के बाद लिया है.

ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'शाओमी ने कहा है कि भारत सरकार के टार्गेट करने की वजह से उन्होंने अपने ऑपरेशन को लगभग रोक दिया है.' इस पूरे मामले में Xiaomi India का जवाब आ गया है.

क्या है कंपनी का कहना?

शाओमी इंडिया के स्पोकपर्सन ने बताया, 'इस ट्वीट में दी गई जानकारियां पूरी तरह से गलत और आधारहीन हैं. शाओमी ने जुलाई 2014 में भारत में एंट्री की थी. भारत में एक साल से भी कम वक्त में हमने जनवरी 2015 में 'मेक इन इंडिया' की यात्रा सफर शुरू किया.' 

Advertisement

'आज हमारे 99 परसेंट स्मार्टफोन्स और 100 परसेंट टीवी भारत में मैन्युफैक्चर होते हैं. एक ग्लोबल कंपनी होने की वजह से हम अपनी प्रतिष्ठा को झूठे और गलत दावों से बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेंगे.'

हाल में ही ED को मिली फंड फ्रीज करने की मंजूरी

हाल में ED ने शाओमी के 5,551 करोड़ रुपये के फंड को सीज करने का आदेश जारी किया था. इस आदेश को FEMA Competent Authority की मंजूरी मिल गई है. ईडी की मानें तो शाओमी ने रॉयल्टी के नाम पर कई खेल किए हैं.

कंपनी ने अपने ही सहयोगी ब्रांड को रॉयल्टी के नाम पर पैसे भेजे हैं. ईडी ने इस मामले में 29 अप्रैल 2022 को आदेश जारी किया था. शाओमी को फेमा की धारा-4 का उल्लंघन करता पाया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement