Advertisement

Xiaomi की बड़ी तैयारी, लॉन्च कर सकती है 7500mAh की बैटरी वाला फोन, चल रही टेस्टिंग

Xiaomi New Phone: शाओमी अपने फोन्स के लिए नई बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी को टेस्ट कर रहा है. कंपनी 5500mAh से लेकर 7500mAh तक की बैटरी के साथ 120W और 100W की चार्जिंग टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर रही है. ब्रांड आने वाले दिनों में अपने फोन्स में 7500mAh की बैटरी दे सकता है. शाओमी के अलावा दूसरे ब्रांड्स भी बड़ी बैटरी पर काम कर रहे हैं.

Xiaomi के अपकमिंग फोन्स में मिल सकती है बड़ी बैटरी. Xiaomi के अपकमिंग फोन्स में मिल सकती है बड़ी बैटरी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने अपने Redmi K70 Extreme Edition में 5500mAh की बैटरी और 120W की चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था. अब कंपनी फ्यूचर में ज्यादा बड़ी बैटरी देने की प्लानिंग में है. कंपनी इसके लिए 7500mAh तक की बैटरी पर काम कर रही है. 

अब तक हम 6000mAh की बैटरी वाले फोन्स देखते हुए आए हैं. एक दो फोन्स 7000mAh की बैटरी के साथ भी लॉन्च हुए हैं. हालांकि, कंपनी अब दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग दोनों पर काम कर रही है. मैन्युफैक्चर्र 7000mAh की बैटरी और 120W की चार्जिंग या 7500mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है. 

Advertisement

अगल-अगल बैटरी ऑप्शन की हो रही टेस्टिंग

टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पर दावा किया है Xiaomi अपने स्मार्टफोन्स के लिए विभिन्न फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन पर काम कर रहा है. कंपनी अपने फोन्स के लिए 5500mAh, 6000mAh, 6500mAh, 7000mAh और यहां तक की 7500mAh की बैटरी को टेस्ट कर रही है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया 24GB RAM वाला Redmi K70 Ultra, दमदार फीचर्स के साथ आता है ये फोन

कंपनी इन बैटरी के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी को भी टेस्ट कर रही है. रिपोर्ट की मानें, तो 5000mAh की बैटरी और 120W की चार्जिंग या 5500mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग के साथ टेस्ट किया है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 18 मिनट का वक्त लगता है. वहीं 5500mAh की बैटरी को चार्ज होने में 34 मिनट का वक्त लगता है.

Advertisement

इसके अलावा कंपनी 6000mAh की बैटरी के साथ 120W की चार्जिंग को टेस्ट कर रही है, जिसे फुल चार्ज होने में 34 मिनट का वक्त लगता है. टिप्स्टर की मानें, तो Xiaomi 6500mAh की बैटरी के साथ 100W की फास्ट चार्जिंग टेस्ट कर रहा है, जिसे फुल चार्ज होने में 49 मिनट का वक्त लगता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus और Xiaomi को टक्कर देगी ये कंपनी, भारत में लॉन्च करेगी स्मार्टफोन्स, हुई बड़ी डील

दूसरे ब्रांड्स भी कर रहे बड़ी बैटरी पर काम

इसके साथ कंपनी 7000mAh की बैटरी को 120W की चार्जिंग के साथ टेस्ट कर रही है, जिसे चार्ज होने में 40 मिनट का वक्त लगता है. वहीं 7500mAh की बैटरी को 100W की चार्जिंग स्पीड के साथ टेस्ट किया जा रहा है, जिसे चार्ज होने में 63 मिनट का वक्त लगता है. 

Xiaomi ही नहीं दूसरे प्लेयर्स भी बड़ी बैटरी के साथ अपने फोन्स को टेस्ट कर रहे हैं. OnePlus और दूसरे ब्रांड्स अपने हैंडसेट में बड़ी बैटरी दे सकते हैं. BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के ब्रांड्स 6500mAh की बैटरी के साथ फोन्स को लॉन्च कर सकते हैं. शाओमी के पोर्टफोलियो में ज्यादातर फोन्स 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement