Advertisement

10 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन, Xiaomi कर रहा है टेस्ट

फास्ट चार्जिंग इन दिनों लगभग हर फोन में जरूरी हो चुका है. लेकिन अब ये ट्राई किया जा रहा है कि फोन कितने जल्दी फुल चार्ज कर लिया जाए. शायद आपको 200W तक के फास्ट चार्जिंग वाले फोन भी देखने को मिलें.

Photo for representaion Photo for representaion
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • Xiaomi 200W फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है.
  • रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 200W फास्ट चार्जिंग की टेस्टिंग कर रही है.

भले ही बैटरी टेक पर काम उतना न हो रहा हो, लेकिन फास्ट चार्जिंग को लेकर काफी काम हुआ है. शाओमी 200W फास्ट चार्जिंग पर काम कर रही है. इससे 10 मिनट में फोन फुल चार्ज किया जा सकता है.

चीनी कंपनी Xiaomi इसके लिए 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. आने वाले समय में इसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में दिया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर कोई टाइमलाइन क्लियर नहीं है.

Advertisement

इस टेक्नोलॉजी के बारे में एक टिप्सटर ने चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Weibo पर पोस्ट किया है. टिप्सटर ने कहा है कि 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम काफी तेजी से हो रहा है. इसे फ्लैगशिप फोन के साथ इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. 

टिप्सटर के अनुसार Xiaomi इसके लिए दिलचस्प तरीका अपना रहा है. जिसमें कंपनी का प्लान है कि वायर्ड वायरलेस चार्जिंग के कॉम्बिनेशन को मिला कर 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश करें.

इससे पहले कंपनी इसी तरह 185W फास्ट चार्जिंग पेश कर चुकी है. जिसमें वायर्ड से 120W, वायरलेस चार्जिंग से 55W और रिवर्स चार्जिंग से 10W मिलाकर 185W का कॉम्बिनेशन दिया जा चुका है.

दिलचस्प बात है कि कंपनी 200W चार्जिंग पर तब काम कर रही है जब कई ब्रांड्स फोन के बॉक्स से चार्जर को हटा रहे है. Xiaomi ने भी हाल में ही Mi 11 के साथ चार्जर नहीं दिया था. हालांकि बाद में कस्टमर्स को बिना किसी कीमत के चार्जर चुनने का ऑप्शन दे दिया गया था.

Advertisement

इन सबके अलावा कंपनी इंटरनेल इन फोल्डिंग डिजाइन के फोन पर भी काम कर रही है. Xiaomi की ओर से इनसभी पर ऑफिशियली कम्फर्मेशन नहीं दिया गया है. इससे पहले कंपनी की ओर से Air Charge टेक्नोलॉजी को लाया गया था. जिससे हवा में ही डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement