Advertisement

Xiaomi Mi TV Horizon आज भारत में होगा लॉन्च, जानें मुख्य फीचर्स

Xiaomi एक नया स्मार्ट टीवी MI TV Horizon आज भारत में लॉन्च कर रही है. इस स्मार्ट टीवी में कुछ नए फ़ीचर्स और थिन बेजल्स वाली डिस्प्ले दी जाएगी.

Mi TV Horizon Edition Mi TV Horizon Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST
  • Xiaomi Mi TV Horizon आज भारत में होगा लॉन्च
  • पतले बेजल्स और 5000 तक ऐप्स का दिया जा सकता है सपोर्ट
  • क्विक वेक फ़ीचर के साथ V शेप्ड स्टैंड डिज़ाइन दिया जा सकता है

Xiaomi आज भारत में Mi TV Horizon Edition लॉन्च करेगी. दोपहर 12 बजे कंपनी इसे ऑनलाइन पेश करेगी. कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया था.

Mi TV Horizon एडिशन में Mi TV के मुक़ाबले कई बदलाव देखने को मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक़ इसमें 5,000 ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा. ये स्मार्ट टीवी  Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड ही होगा. इसमें गूगल प्ले स्टोर का भी ऐक्सेस दिया जाएगा.

Advertisement

बेहतर इमेज क्वॉलिटी के लिए कंपनी इसमें सॉफ़्टवेयर से जुड़े बदलाव कर सकती है. इस स्मार्ट टीवी में बेजल्स भी कम मिलेंगे. इस स्मार्ट टीवी में Quick Wake फीचर दिया जाएगा. इस फीचर के तहत स्टैंडबाई मोड से ये तेजी से नॉर्मल मोड में आ जाएगा.

Mi TV Horizon एडिशन के तहत कंपनी 43 इंच फ़ुल एचडी एलईडी वेरिएंट पेश कर सकती है. इसमें V शेप्ड स्टैंड दिया जा सकता है और इसमें Android बेस्ड Patchwall UI दिया जाएगा.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1GB रैम के साथ Cortex A53 प्रोसेसर और 8GB की स्टोरेज दी जाएगी. कंपनी इस टीवी के साथ बिल्टइन इन क्रोमकास्ट फ़ीचर दे सकती है.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी ए पोर्ट सहित हेडफ़ोन जैक जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स होंगे. इसके अलावा इसमें 20W के स्पीकर्स भी दिए जा सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement