Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च की Washing Machine, कीमत 10 हजार रुपये से कम, फोन से कर सकेंगे यूज

Xiaomi MIJIA Pulsator Washing Machine: शाओमी ने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत काफी कम है. इस वॉशिंग मशीन को आप मोबाइल ऐप के जरिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Xiaomi MIJIA Pulsator Washing Machine Xiaomi MIJIA Pulsator Washing Machine
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • Xiaomi ने लॉन्च की वॉशिंग मशीन
  • मोबाइल ऐप से कर सकते हैं यूज
  • मिलते हैं कई स्मार्ट फीचर्स

Xiaomi लगातार नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करता रहता है. शाओमी को आप सिर्फ स्मार्टफोन के लिए जानते होंगे, लेकिन कंपनी अपने घरेलू बाजार में बड़ी संख्या में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है.

Xiaomi MIJIA ने चीन में लेटेस्ट वॉशिंग मशीन लॉन्च किया है, जो आकर्षक कीमत पर आती है. कंपनी ने MIJIA Pulsator Washing Machine लॉन्च की है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में MIJIA Pulsator Washing Machine का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया था. 

Advertisement

क्या हैं फीचर्स?

अब कंपनी ने अपने स्मार्ट होम अप्लायंस का नया वर्जन लॉन्च किया है. पिछले साल कंपनी ने 10 किलोग्राम क्षमता वाली वॉशिंग मशीन लॉन्च की थी, लेकिन इस बार ब्रांड ने 8 किलोग्राम कैपेसिटी वाला प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने स्मार्ट वेट परसेप्शन, 10 अलग-अलग वॉशिंग मोड और 8 लेवल वाटर लेवल एडजस्टमेंट का फीचर दिया है. 

Xiaomi MIJIA Pulsator Washing Machine में आपको चार ब्लेड वाला Pulsating मोटर मिलता है, जो दाग धब्बों को साफ करने में मदद करता है. इसमें कपड़ों से हिसाब से वॉशिंग केयर मिलती है, जिससे यूजर्स के कपड़े खराब नहीं होंगे. वॉशिंग मशीन ऑटोमेटिक तरीके से कपड़ों का वजन कर लेती है और इसके हिसाब से पानी के लेवल को एडजस्ट करती है. 

कितनी है कीमत

इसके साथ ही नई वॉशिंग मशीन में सेफ्टी के लिए चाइल्ड लॉक दिया गया है, जिससे बच्चे इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. यह प्रोडक्ट्स फिलहाल सिर्फ चीन में उपलब्ध है. कंपनी ने चीन में इसे 799 युआन (लगभग 9,650  रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है.

Advertisement

पिछले प्रोडक्ट की तरह ही इसे भी आप Mi Home App से कनेक्ट कर सकते हैं. यानी Xiaomi MIJIA Pulsator Washing Machine को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं और वॉयस प्रॉम्प्ट के जरिए यूज किया जा सकता है. आप ऐप की मदद से वॉशिंग टाइम और मोड्स सलेक्ट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement