Advertisement

Xiaomi Pad 6 की पहली सेल, इतने हजार का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रहा ऑफर

Xiaomi Pad 6 Price In India: शाओमी ने हाल में ही अपना नया टैबलेट Xiaomi Pad 6 लॉन्च किया है, जो Pad 5 का सक्सेसर है. इसमें यूजर्स को दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और Android 13 जैसे फीचर्स आकर्षक कीमत पर मिलते हैं. पहली सेल में कंपनी कुछ ऑफर्स भी दे रही है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Xiaomi pad 6 की पहली सेल Xiaomi pad 6 की पहली सेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

Xiaomi ने हाल में अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है, जिसकी आज पहली सेल है. कंपनी ने Xiaomi Pad 6 को इस महीने ही लॉन्च किया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है. टैबलेट 11-inch के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 

डिस्प्ले Dolby Vision सर्टिफिकेशन के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 8840mAh की बैटरी दी गई है. टैबलेट MIUI 14 पर काम करता है. इसमें क्वाड स्पीकर मिलता है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

Xiaomi Pad 6 की कीमत और सेल ऑफर 

इस टैबलेट की आज यानी 21 जून को पहली सेल है. Xiaomi Pad 6 का बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये का है. लॉन्च ऑफर के तहत इस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है. 

कस्टमर्स 3000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर हासिल कर सकते हैं. इस पर 3000 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू भी मिल रही है. टैबलेट Amazon और Mi Store पर उपलब्ध होगा. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Xiaomi Pad 6 में 11-inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें HDR 10 और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है. टैबलेट Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आता है. ये Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. 

Advertisement

इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 8840mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें Wi-Fi, Bluetooth 5.2 और USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट मिलता है. इसे दो कलर- मिस्ट ब्लू और ग्रेफाइट ग्रे में खरीद सकते हैं.

अगर आप एक बजट टैबलेट देख रहे हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. ध्यान दें कि इसके साथ कंपनी पेन, की-बोर्ड भी ऑफर कर रही है, लेकिन उसके लिए अलग से पैसे देने होंगे. जहां Xiaomi Pen 2 की कीमत 5,999 रुपये है. वहीं की-बोर्ड केस का प्राइस 4,999 रुपये और फॉयल केस की कीमत 1499 रुपये है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement