Advertisement

Xiaomi का सस्ता 5G फोन Redmi A4 लॉन्च, 50MP कैमरा और 5160mAh की बैटरी, इतनी है कीमत

Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Redmi A4 5G दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. Redmi A4 5G दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

Redmi A4 5G भारत में लॉन्च हो गया है. ये स्मार्टफोन कम बजट में दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने पहले ही इस डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स को शेयर कर दिया था. ब्रांड ने इस हैंडसेट को Redmi A3 के सक्सेस के रूप में लॉन्च किया है. ये कंपनी की A-सीरीज का पहला 5G फोन है. 

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें ब्रांड ने प्रीमियम हालो ग्लास सैंडविच डिजाइन दिया है. इसमें 5160mAh की बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

ये स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. कंपनी ने Redmi A4 5G के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 9,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. 

यह भी पढ़ें: Redmi Watch 5 Active जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेगा वॉयस कमांड फीचर, जानिए डिटेल्स

Redmi A4 5G को आप दो कलर ऑप्शन- स्पार्कल पर्पल और स्टैरी ब्लैक में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन 27 नवंबर की दोपहर 12 बजे से Amazon और Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Redmi A4 5G में 6.88-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन 450 से 600 Nits की ब्राइटनेस के साथ आती है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Adreno GPU के साथ आता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Redmi 13 5G Review: छोटी कीमत में फीचर का बड़ा धमाका, जानिए खरीदे या नहीं? 

इसमें 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. फोन 4GB के वर्चुअल RAM सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस 50MP के मेन लेंस वाले डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5160mAh की बैटरी दी गई है. फोन 18W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. हालांकि, कंपनी 33W का एडॉप्टर बॉक्स में दे रहा है. फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है. कंपनी इसे दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement